हनुमान जयंती 2024 शुभ मुहूर्त महाउपाय Hanuman Jayanti Upay

हनुमान जयंती आज जरूर करे ये 5 उपाय Hanuman Jayanti Mahaupay

Hanuman Jayanti UpayHanuman Jayanti Upay शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी राम भक्त हैं इन्हें संकट मोचन भी कहा जाता है. हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस बार 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती मनाई जाएगी जो बेहद शुभ मानी जा रही है. क्योंकि इस दिन कई खास शुभ योगो का संयोग बन रहा है, इस दौरान बजरंगबली की पूजा का दोगुना फल प्राप्त होगा. आइये जानते है साल 2024 में हनुमान जयंती के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, शुभ योग और इस दिन बन रहे शुभ योगो में कौन से उपाय करना शुभ होगा|

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त 2024 Hanuman Jayanti Shubh Muhurat 2024

  1. साल 2024 में हनुमान जयंती 23 अप्रैल मंगलवार के दिन है|
  2. पूर्णिमा तिथि आरम्भ होगी – 23 अप्रैल प्रातःकाल 03:25 मिनट|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 24 अप्रैल प्रातःकाल 05:18 मिनट|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – सुबह 09:03 मिनट से प्रातःकाल 10.41 मिनट|
  5. पूजा का अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11.53 मिनट से दोपहर 12:46 मिनट|

हनुमान जयंती शुभ योग 2024 Hanuman Jayanti Shubh Yog 2024

ज्योतिष अनुसार इस साल कई सालों बाद 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती मंगलवार के दिन आ रही है. पौराणिक कथा अनुसार हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था, इसलिए बजरंग बलि की पूजा का यह दिन खास होता है. इसके साथ ही हनुमान जयंती पर मीन राशि में पंचग्रही योग बनेगा. साथ ही  मेष राशि में बुधादित्‍य राजयोग, कुंभ राशि में शनि शश राजयोग का संयोग बनेगा. इन खास योगों में हनुमान जी की पूजा करना बहुत ही शुभ होगा|

हनुमान जयंती व्रत पूजा विधि Hanuman Jayanti Puja Vidhi

हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी की पूजा के लिए प्रातः स्नान के बाद व्रत का संकल्प कर व्रत करे. पूजा के शुभ मुहूर्त में पूजास्थल पर लाल वस्त्र बिछाकर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें. खुद भी लाल आसन पर बैठ जाएं. अब प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं. चमेली के तेल में नारंगी सिंदूर घोलकर चढ़ाये. इसके बाद लाल फूल हनुमान जी को अर्पित करे. अब लड्डू या बूंदी भोग लगाए और ‘ॐ मंगलमूर्ति हनुमते नमः’ मंत्र का 108 बार जप करे. अंत में व्रत कथा का पाठ कर आरती करें.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

आज जरूर करे ये 5 उपाय Hanuman Jayanti upay

  1. शास्त्रों के अनुसार हनुमान जयंती पर वीर बजरंगबली को लड्डू, तुलसी की माला, लाल चोला और चमेली के तेल का दीपक अर्पित करना चाहिए.
  2. इस खास दिन को हनुमान जी के सामने 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है।
  3. हनुमान जयंती के दिन 11 पीपल के पत्तो पर लाल चंदन से श्री राम लिखकर उसकी माला बनाये और बजरंगबली को अर्पित करे इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.
  4. हनुमान जयंती के दिन घर में सुंदरकांड का पाठ कर बूंदी के लड्‌डू का प्रसाद बाँटने से परेशानियां दूर होने लगती है.
error: