नवरात्रि चौथा दिन शुभ मुहूर्त 2023 Shardiya Navratri Fourth Day Puja Vidhi

नवरात्रि चौथा दिन शुभ मुहूर्त Navratri Kalash Sthapana Puja Vidhi

Shardiya Navratri Fourth DayShardiya Navratri Fourth Day नवरात्रो के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ भिन्न-भिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन दुर्गा माँ के चौथे स्वरूप देवी कूष्मांडा की पूजा होती है। मान्यता है कि देवी कूष्माण्डा ने अपनी मुस्कान से संपूर्ण ब्रह्मांड की रचना इसीलिए इन्हें सृष्टि की आदिशक्ति भी कहा जाता है. माँ दुर्गा का चौथा स्वरूप भक्तों को संतति और सुख प्रदान करने वाला माना जाता है. आइये जानते है साल 2023 में शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन माँ कुष्मांडा स्वरुप, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री, मंत्र, भोग, रंग, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

शारदीय नवरात्रि चौथा दिन शुभ मुहूर्त 2023 Shardiya Navratri 2023 Muhurat

  1. साल 2023 में शारदीय नवरात्रि का चतुर्थी व्रत 18 अक्टूबर बुधवार को रखा जायेगा|
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी – 18 अक्टूबर प्रातःकाल 01:26 मिनट पर|
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 19 अक्टूबर प्रातःकाल 01:12 मिनट पर|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – प्रातःकाल 10:58 मिनट से दोपहर 01:15 मिनट|

देवी कूष्माण्डा का स्वरुप Shardiya Navratri Maa Kushmanda Swaroop

नवरात्री का चौथा दिन माँ कुष्मांडा को समर्पित है माता कूष्मांडा को ब्रह्मांड की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है. यह आदिशक्ति का चौथा स्वरूप है. इनके स्वरूप की अगर बात करे तो पुराणों के अनुसार देवी कुष्मांडा की आठ भुजाएं है और माता सिंह पर सवार हैं। मां के सात हाथ है जिनमे चक्र, गदा, धनुष, कमण्डल, अमृत से भरा हुआ कलश, बाण और कमल का फूल शुशोभित है. माँ का यह स्वरूप भक्तो को सुख प्रदान करता है. मान्यता के अनुसार माता कूष्मांडा की पूजा करने से व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है.

माता कूष्मांडा पूजन विधि व प्रिय चीजें Shardiya Navratri Maa Kushmanda Pujan Vidhi

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के चौथे दिन प्रातःकाल स्नान के बाद माँ के पसंदीदा नारंगी या नीले रंग के वस्त्र धारण करे और माँ के चौथे रूप देवी कूष्माण्डा का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प ले. इसके बाद पूजास्थल को स्वच्छ कर धुप-दीप जलाकर गणेश जी, सभी देवी देवताओ और माँ कुष्मांडा का आह्वाहन करे. अब माँ को उनके प्रिय पीला कमल या गेंदा के फूल अर्पित करें साथ ही अक्षत्, सिंदूर, कुमकुम, फल, कुम्हड़ा आदि भी अर्पित करें. इसके बाद माता रानी को उनके प्रिय मालपुए का भोग लगाए और ॐ देवी कूष्माण्डायै नमः॥ मन्त्र का जाप करे इसके बाद नवरात्रि व्रत कथा का पाठ कर आरती करें।

चौथा नवरात्रि उपाय Shardiya Navratri Maa Kushmanda Upay

  1. करियर में तरक्की के लिए नवरात्रि के चौथे दिन माँ कुष्मांडा को लौंग और कपूर अर्पित करने चाहिए
  2. नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की विधीपूर्वक पूजा-अर्चना कर उन्हें नारियल, लाल फल और मालपुए का भोग लगाएं इसके बाद घी का दीपक जला कर आरती करें.
  3. आज के दिन एक पान के पत्ते में ‘ह्रीं ‘ लिखकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें। इससे माँ का आशीर्वाद से हर कार्य में सफलता मिलती है.
  4. माँ के इस रूप को कुम्हड़ा अर्पित करना चाहिए इससे माता रानी जल्दी प्रसन्न होती है.
error: