सावन शिवरात्रि कब है 2023 Sawan Shivratri 2023 Mein Kab Hai

सावन शिवरात्रि पूजा विधि Sawan shivratri Puja Vidhi

Sawan Shivratri 2023 Mein Kab Hai शास्त्रों में शिवरात्रि का खास महत्व माना गया है. वैसे तो हर महीने में एक शिवरात्रि पड़ती है लेकिन सावन के महीने में आने वाली शिवरात्रि बेहद खास होती है. सावन शिवरात्रि का व्रत हर साल सावन मास की चतुर्दशी को रखा जाता है. इस दिन शिव-भक्त महादेव की आराधना और उनका जलाभिषेक करते है प्राचीन कथाओं के अनुसार कहा जाता है की शिवरात्रि शिव-शक्ति के मिलन का पर्व है शिवरात्रि की रात आध्यात्मिक शक्तियां जागृत होती हैं। इस दिन निशितकाल में पूजा करना फलदायी होता है. आइये जानते है साल 2023 में सावन शिवरात्रि कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और भगवान शिव की पूजा में बरती जानें वाली सावधानिया क्या है|

सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2023 Sawan Shivratri Date Time 2023

  1. सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2023 Sawan Shivratri Dates 2023
  2. साल 2023 में सावन का महीन 59 दिनों का होने के कारण 2 सावन शिवरात्रि व्रत पड़ेंगे|
  3. जिसमे पहला सावन शिवरात्रि व्रत 15 जुलाई तो वही दूसरा 14 अगस्त को पड़ेगा|
  4. सावन कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ होगी – 15 जुलाई रात्रि 08:32 मिनट पर|
  5. सावन कृष्ण चतुर्दशी समाप्त होगी – 16 जुलाई रात्रि 10:08 मिनट पर |
  6. निशितकाल पूजा मुहूर्त होगा- रात्रि 12:07 मिनट से रात्रि 12:48 मिनट तक |
  7. व्रत का पारण – 16 जुलाई प्रातःकाल 05:33 मिनट से सायंकाल 03:54 मिनट|

सावन शिवरात्रि व्रत पूजा विधि Sawan Shivratri Puja Vidhi 2023

शास्त्रों के अनुसार सावन शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करे और व्रत का संकल्प ले अब घर या किसी भी शिव मंदिर में जाकर विधि-विधान से शिवजी का पूजन करे. सबसे पहले भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराये और ‘ॐ नमः शिवायः’ मंत्र का जाप करे. अब भगवान शिव को सफ़ेद चन्दन से तिलक कर भस्म, बिल्व पत्र, धतूरा, चन्दन, पुष्प, धूप, दीप अर्पित करे. अंत में सावन शिवरात्रि व्रत कथा का पाठ कर शिव आरती करे. सावन शिवरात्रि के दिन निशितकाल में शिव पूजन किया जाता है हालाँकि आप अपने सुविधा के अनुसार शिव पूजन कर सकते है. अगले दिन प्रातःकाल स्नान के बाद ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा देकर व्रत का पारण करना चाहिए।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

सावन शिवरात्रि व्रत के नियम Sawan Shivratri Fast Rules 2023

  1. सावन शिवरात्रि के नियमानुसार इस दिन सात्विक भोजन करना चाहिए और प्याज, लहसुन आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
  2. सावन शिवरात्रि के दिन भगवान् शिव की पूजा के समय बेलपत्र चढ़ाते समय ध्यान रखें कि बेलपत्र के तीनों पत्ते पूरे हों यानि की वो कहीं से कटे-फटे न हो इसके अलावा बेलपत्र चढ़ाते समय इसका चिकना भाग शिवलिंग से स्पर्श करते हुए चढ़ाना चाहिए.
  3. भगवान शिव की पूजा में कदंब और केतकी के फूलो का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  4. शिवलिंग का शंख से अभिषेक न करे और न ही शिवलिंग पर नारियल पानी चढ़ाये क्योकि यह वर्जित होता है.
error: