रक्षाबंधन भद्राकाल का समय Rakhi 2023 Bhadrakaal Ka Samay
Raksha Bandhan Kab Hai 2023 रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की राखी कभी भी भद्रा काल में नहीं बांधनी चाहिए. पंचांग के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व मनाने को लेकर लोगो में संशय की स्थिति बनी हुई है आइये जानते है साल 2023 में रक्षाबंधन का त्यौहार किस दिन मनाया जायेगा, भद्रा कब से कब तक रहेगी, विधि और राखी बांधने के शुभ मुहूर्त क्या है.
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2023 Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat
- साल 2023 में रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा |
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 30 अगस्त प्रातःकाल 10:58 बजे|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 31 अगस्त प्रातःकाल 07:05 मिनट पर|
- 30 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होगा – रात्रि 09:01 मिनट के बाद|
- 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होगा – सुबह 7:00 मिनट तक|
रक्षाबंधन पर भद्रा कब से कब तक रहेगी Raksha Bandhan 2023 Bhadra Timing
शास्त्रों के अनुसार इस बार भद्रा 30 अगस्त को प्रातःकाल 10:58 मिनट् से शुरू होकर रात्रि 9:01 मिनट तक रहेगी. 30 अगस्त को शाम 5:30 से मिनट लेकर 06:31 मिनट तक भद्रा पुंछ रहेगी. शास्त्रों के अनुसार भद्रा के समय राखी बांधना शुभ नहीं होता है। ऐसे में इस साल रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा।
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
रक्षाबंधन पूजा-विधि Raksha Bandhan Puja Vidhi
रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है इस बार सावन पूर्णिमा के दिन भद्रा रहेगी ऐसे में शुभ मुहूर्त देखकर राखी का त्यौहार मानना चाहिए राखी के दिन सुबह स्नान के बाद पूजा की थाल सजाएं जिसमें राखी के साथ रोली, चंदन, अक्षत, मिष्ठान और पुष्प रखें। अब इस थाली में घी का दीपक जलाएं और इस थाल को पूजा स्थान पर रख दें। सबसे पहले सभी देवी देवातओं का स्मरण कर धूप दीप जलाकर पूजा करें और फिर भाई को आसान पर बिठाकर उनका तिलक करे. अब उनकी दाहिनी कलाई पर राखी बांधे और आरती करे. इसके बाद भाई का मुंह मीठा कर उनकी दीर्घायु की कामना करे.