देव दिवाली कार्तिक पूर्णिमा पूजा विधि Kartik Purnima Puja Vidhi 2021
Dev Diwali 2021 Date Time Upay कार्तिक मास में दो दिवाली पर्व मनाये जाते हैं. एक जिन्हें हम सभी मनाते है और दूसरी दिवाली देवों द्वारा मनाई जाती है. कार्तिक मास की अमावस्या को धरती पर दिवाली और कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्वर्ग में देवताओं द्वारा दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इस साल देव दिवाली 19 नवंबर के दिन मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन देवी-देवता स्वर्ग से गंगा नदी में स्नान के लिए आते हैं. इसलिए वाराणसी के गंगा घाट को दीयों से जगमग किया जाता है.आज हम आपको देव दिवाली पूजा विधि और किन देवताओ के आगे दीपदान करने से क्या फल मिलते है इस बारे में बताएँगे.
धन प्राप्ति के लिए उपाय
इस दिन दीपदान का भी विशेष महत्व है. इसलिए लोग घरों और घर के बाहर दीप जलाते हैं. अगर आपके जीवन में धन का अभाव है और देव दिवाली के दिन भगवान कुबेर के आगे दीप जलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करे इससेआपको धन की प्राप्ति के साथ फंसा हुआ धन भी वापस मिल जायेगा.
बिजनेस में उन्नति के लिए उपाय
अगर बिजनेस या कारोबार में आपको किसी भी तरह का घाटा या आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो देव दिवाली के दिन गणेश जी की प्रतिमा के आगे दीपक जलाने से बिजनेस में धन प्राप्ति के योगबनेगे और व्यापार में वृद्दि के साथ-साथ विस्तार भी होगा.
प्यार के लिए उपाय
अगर आप अपने साथी का प्यार पाना चाहते है या आपके जीवन में प्रेम की कमी है तो देव दिवाली के दिन श्री कृष्ण जी के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आपको साथी का प्रेम तो मिलेगा ही साथ ही पार्टनर का आपके प्रति विश्वास भी बढ़ेगा.
आरोग्य के लिए उपाय
मान्यता है कि अगर आप देव दिवाली के दिन सूर्य देव की प्रतिमा या सूर्य यंत्र पूजास्थल पर स्थापित करते है और उनके आगे आगे दीपक जलाते है तो इससे आपको आरोग्य की प्राप्ति होती है. देव दिवाली के दिन 1 दीपक सूर्य देव के नाम से जरूर जलाये.