रक्षाबंधन राखी बांधने का शुभ समय Rakhi Shubh Muhurat 2024
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2024 Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat
- साल 2024 में रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा|
- पूर्णिमा तिथि शुरू होगी – 19 अगस्त प्रातःकाल 03:04 मिनट पर|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 19 अगस्त रात्रि 11:55 मिनट पर|
- राखी बांधने का शुभ मुहूर्त – 19 अगस्त सायंकाल 06:56 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट तक|
- रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय – 19 अगस्त दोपहर 01:30 मिनट से रात्रि 09:08 मिनट तक|
भद्रा कब शुरू कब समाप्त Bhadra Kab Se Kab Tak
पंचांग के अनुसार इस बार 19 अगस्त 2024 को सावन पूर्णिमा तिथि लगते ही भद्रा काल भी आरंभ हो जाएगा. 19 अगस्त को भद्रा काल काल रात 01:30 मिनट तक रहेगा. शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में श्रावणी पर्व मनाना निषेध माना गया है. ऐसे में भद्रा समाप्ति पर ही राखी बांधना ज्यादा उपयुक्त रहेगा. 19 अगस्त के दिन भद्रा काल के कारण राखी बांधने का मुहूर्त सुबह के समय नहीं होगा. इस दिन दोपहर बाद ही राखी बांधने का मुहूर्त है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
रक्षाबंधन पर पंचक Rakshabandhan Panchak 2024
ज्योतिषानुसार साल 2024 में रक्षाबंधन वाले दिन शाम को पंचक भी लग रहा है. 19 अगस्त को शाम 7 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक पंचक है. सोमवार को लगने के कारण यह राज पंचक होगा और इसे अशुभ नहीं माना जाता है.