घर में है भगवान शिव की तस्वीर Placing Shiva Statue At Home Vastu-
Placing Shiva Statue At Home Vastu- 14 फरवरी 2018 को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाने वाला है. कहा जाता है की इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और उन्हें मनचाहे फल प्राप्त होते है क्योकि भगवान शिव को मनोकामना सिद्ध करने वाले और सुख-संपत्ति देने वाले भगवान् माना गया है. ये बात तो हर कोई जानता है की वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत गहरा असर पड़ता है वास्तु अनुसार देवी-देवताओं के चित्र घर में लगाने से बहुत से अच्छे बुरे परिणाम प्राप्त होते है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आपको भगवान शिव की तस्वीर घर में कहां और किस दिशा में लगानी चाहिए जिससे हमें शुभ फलों की प्राप्ति हो सके.
उत्तर दिशा North Direction Placing Shiva Statue At Home Vastu Astrology-
शास्त्रों में उत्तर दिशा भगवान शिव की बहुत ही प्रिय दिशा बताई गयी है. उत्तर दिशा ही वो दिशा है जहाँ भगवान शिव का निवास स्थल यानि कैलाश पर्वत स्थित है. इसी वजह से वास्तुशास्त्र अनुसार भी उत्तर दिशा में शिवजी की तस्वीर लगाना बहुत ही शुभ माना गया है कहा जाता है की उत्तर दिशा में शिव जी की तस्वीर लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
शिव की प्रसन्न या ध्यान मुद्रा Happy Face Picture of Lord Shiva Vastu-
वास्तुशास्त्र में बताया गया है की घर में भगवान शिव की ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें वे प्रसन्न या फिर ध्यान करने की मुद्रा में विराजित हो इसके साथ ही नंदी के ऊपर बैठे हुए शिव की तस्वीर भी बहुत ही शुभ फल देती है. इससे घर के किसी भी सदस्य का मन इधर-उधर नहीं भटकता और तनाव खत्म हो जाता है.
इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल
दीवार साफ़ और स्वच्छ हो Shiva Photo in Wall Clean-
जिस दीवार पर भगवान शिव की तस्वीर लगानी हो उस दीवार को हमेशा साफ और स्वच्छ रखना चाहिए। घर में जहाँ पर भोलेनाथ की तस्वीर या फोटो हो उस दीवार पर धूल या गंदगी जमा ना होने दे और उस जगह को हमेशा साफ़ करके रखे क्योकि ऐसा करने से घर में कभी भी नेगटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करेगी और इसके अच्छे परिणाम आपको मिलेंगे.
इसे भी पढ़े- कैसा रहेगा 2018 करियर
पूरे परिवार के साथ बैठे शिव की तस्वीर Family Photo of Shiva Placing Shiva Statue At Home Vastu-
अपने पूरे परिवार के साथ बैठे भगवान शिव की तस्वीर भी घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है लेकिन इस बात का ध्यान अवश्य ही रखे भगवान शिव खड़ी मुद्रा में ना हो. अपने पूरे परिवार के साथ बैठे शिव की तस्वीर घर पर लगाने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है.
शिव का रौद्र रूप Shiv Angry Face Vastu Tips-
कहा जाता है की महादेव के रौद्र रूप अर्थात भगवान शिव की क्रोध अवस्था वाली तस्वीर घर में कभी भी नहीं लगानी चाहिए क्योकि इस तरह की तस्वीर का घर पर होना शुभ नहीं माना जाता है इससे अशुभ फल मिलते है और घर में तनाव की स्थिति बनी रहती है.
FAQ
प्रश्न- वास्तुअनुसार घर में भगवान शिव की तस्वीर कहाँ लगानी चाहिए?
उत्तर- वास्तुअनुसार उत्तर दिशा में शिवजी की तस्वीर लगाना बहुत ही शुभ माना गया है.
Question- where should the picture of Lord Shiva take place According to Vastu?
Answer- According to Vastu hang photo of lord Shiva in the north direction very auspicious.
प्रश्न- शिवजी की कैसी फोटो घर में लगाना अच्छा माना जाता है?
उत्तर- घर में शिव की प्रसन्न मुद्रा की तस्वीर लगाना बेहद शुभ होता है.
Question- Which photo of Lord Shiva is considered to be good at home?
Answer- It is auspicious to picture of Shiva’s happy face in the house.
प्रश्न- भगवान शिव की प्रिय दिशा कौन सी है?
उत्तर- भगवान शिव की सबसे प्रिय दिशा उत्तर दिशा है.
Question- Which is Lord Shiva’s favorite direction?
Answer- Favorite direction of Lord Shiva is north direction.