पितृ पक्ष कब से कब तक है Pitru Paksh Starting Date 2026
श्राद्ध पक्ष की महत्वपूर्ण तिथियां 2026 Pitru Paksh dates 2026
साल 2026 में पितृ पक्ष का आरम्भ 26 सितंबर से हो रहा है जिसका समापन 10 अक्टूबर के दिन सर्वपित्र अमावस्या पर होगा. इसी दिन पितृ विसर्जन किया जाएगा| आइये जानते है पितृपक्ष 2026 की प्रमुख तिथियां क्या- क्या होंगी.
26 सितम्बर पूर्णिमा श्राद्ध
27 सितम्बर प्रतिपदा श्राद्ध
28 सितम्बर द्वितीय श्राद्ध
29 सितम्बर तृतीया
30 सितम्बर चतुर्थी श्राद्ध पंचमी श्राद्ध
01 अक्टूबर षष्ठी श्राद्ध
02 अक्टूबर सप्तमी श्राद्ध
03 अक्टूबर अष्टमी श्राद्ध
04 अक्टूबर नवमी श्राद्ध
05 अक्टूबर दशमी श्राद्ध
06 अक्टूबर एकादशी श्राद्ध
07 अक्टूबर द्वादशी श्राद्ध
08 अक्टूबर त्रयोदशी श्राद्ध
09 अक्टूबर चतुर्दशी श्राद्ध
10 अक्टूबर सर्वपितृ अमावस्या
पितृ पक्ष का महत्व Pitru Paksh Importance
शास्त्रों के अनुसार पितृ पक्ष पितरो को समर्पित वह अवधि है जिस अवधि में पितृ गण धरती पर रहते है इस समय उनका श्राद्ध और तर्पण पूरे विधि-विधान से किया जाय तो उनकी आत्मा को शांति मिलती है. इसीलिए पितृपक्ष में पितरों का तर्पण और श्राद्ध करने का विशेष महत्व है। भक्तों के लिए यह एक ऐसा अवसर होता है जब वे अपने पूर्वजों का सम्मान करें और उन्हें भोजन व जल अर्पित करें।