परिवर्तिनी एकादशी शुभ मुहूर्त Parivartini Ekadashi Date Time Puja Muhurat 2025
परिवर्तिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Parivartini Ekadashi Date time 2025
- साल 2025 में परिवर्तिनी एकादशी व्रत 3 सितम्बर बुधवार को रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 3 सितम्बर प्रातःकाल 03:53 मिनट |
- एकादशी तिथि समाप्त – 4 सितम्बर प्रातःकाल 04:21 मिनट |
- गोधूलि मुहूर्त – सायंकाल 06:40 मिनट से सायंकाल 07:03 मिनट
- पारण का समय – 4 सितंबर दोपहर 01:36 मिनट से सायंकाल 04:07 मिनट |
परिवर्तिनी एकादशी पूजा विधि Parivartini Ekadashi Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार एकादशी की सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजास्थल पर विष्णु प्रतिमा को धूप-दीप, फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत व तुलसी दल अर्पित करें और फिर विष्णु मंत्र व विष्णु सहस्त्रनाम का जप करें. इसके बाद व्रत कथा पढ़ आरती करे. अगले दिन पारण मुहूर्त में व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देकर व्रत सम्पन्न करना चाहिए.
परिवर्तिनी एकादशी नियम Ekadashi Niyam
- शास्त्रों के अनुसार एकादशी का व्रत निर्जल या फलाहार करना चाहिए.
- इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए.
- एकादशी के दिन जरूरतमंद व्यक्ति को जल, अनाज, कपड़े, का दान करना चाहिए.
- इस दिन बाल, नाखून नहीं काटने चाहिए.
- एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
- एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं देना चाहिए.
- इस दिन तुलसी भी नहीं तोड़नी चाहिए.
- एकादशी व्रत की कथा जरूर सुननी चाहिए.
- एकादशी के दिन तुलसी दल डालकर भोग अर्पित करना चाहिए.