चैत्र नवरात्री अष्टमी नवमी तिथियां Chaitra Navratri Ashtami Navmi Kab Hai
चैत्र नवरात्री कब से शुरू है Chaitra Navratri 2025
- साल 2025 में चैत्र नवरात्रि 30 मार्च 6 अप्रैल तक चलेंगी
- प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 29 मार्च सायंकाल 04:27 मिनट पर
- प्रतिपदा तिथि समाप्त – 30 मार्च दोपहर 12:49 मिनट पर
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना शुभ मुहूर्त 2025 Chaitra Navratri 2025 Muhurat
- नवरात्रि में कलश स्थापना के लिए इस बार दो शुभ मुहूर्त मिलेंगे.
- कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त – 30 मार्च प्रातःकाल 06:13 मिनट से प्रातःकाल 10:22 मिनट तक
- कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त – 30 मार्च प्रातःकाल 12:01 मिनट से दोपहर 12:50 मिनट तक
अष्टमी नवमी कब है 2025 Ashtami navami date 2025
- साल 2025 में चैत्र नवरात्रो की अष्टमी तिथि 5 अप्रैल को होगी
- नवमी तिथि 6 अप्रैल को होगी
- रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी.
चैत्र नवरात्री उपाय Chaitra Navratri Upay
- शास्त्रों के अनुसार चैत्र नवरात्रि के 9 दिन तक घर के मुख्य द्वार पर दो लौंग जलाएं. ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार जौ सबसे शुद्ध अनाज है इसे देवताओं को अर्पित किया जाता है। नवरात्रि के दिनों में जौ का हवन करना शुभ होता है.
- नवरात्र में रोजाना सुबह-शाम पूजा के दौरान दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. साथ ही रोजाना “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै” मंत्र का जप भी करें।
- नवरात्रि के किसी भी दिन लाल रंग का त्रिकोणीय ध्वज मां भगवती के मंदिर में चढ़ाना शुभ होता है.
कलश स्थापना विधि Chaitra Navratri 2025 Kalash Sthapana
नवरात्रि में कलश या घट स्थापना के दिन प्रातःकाल स्नान कर व्रत का संकल्प ले और मिट्टी के बर्तन में सप्त धान्य बौ ले अब सप्तधान्य वाले पात्र के उपपर जल से भरे कलश की स्थापना करे. सबसे पहले कलश में स्वास्तिक बनाये इसमें साफ़ जल भरे अब कलश में सिक्का, दूब, सुपारी और चावल डालकर कलश के ऊपरी भाग में कलावा बांधकर इसमें अशोक या आम के 5 पत्ते लगा ले. अब एक नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर कलश के ऊपर स्थापित कर दें. इसके बाद समस्त देवी देवताओ का आह्वान कर विधिवत पूजा करनी चाहिए.