नवरात्रि 2022 जानें रामनवमी शुभ मुहूर्त Navratri Durga Puja Dushhara 2022
Navratri Durga Ashtami 2022 Date शास्त्रों में नवरात्रि का विशेष महत्व है नवरात्रि दुर्गा माँ की आराधना का ऐसा पर्व है जो 10 दिनों तक चलता है जिसमे नौ दिन देवी दुर्गा के नौ भिन्न-भिन्न स्वरूपों की पूजा के बाद दसवें दिन दशहरे का पर्व मनाया जाता है चैत्र नवरात्रि को वासंतिक नवरात्र भी कहते है इसी के साथ हिंदू नववर्ष भी शुरू हो जाएगा। इस बार किसी भी तिथि का क्षय न होने के कारण नवरात्रि पूरे 9 दिनों की होंगी. साथ ही इस बार माता रानी घोड़े पर सवार होकर आएंगी. नवरात्रि में अष्टमी नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है आज हम आपको चैत्र नवरात्र 2022 दुर्गा अष्टमी, नवमी तिथियां, और दशमी पर्व की सही तारीख और इनकी पूजा विधि के बारे में बताएँगे|
चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त 2022 Chaitra Navratri 2022 Muhurat
- साल 2022 में चैत्र नवरात्रि दुर्गा महाष्टमी 9 अप्रैल, महा नवमी 10 अप्रैल और दशमी नवरात्रि पारण 11 अप्रैल को किया जायेगा|
- अष्टमी तिथि प्रारम्भ होगी – 8, अप्रैल को रात्रि 11:05 मिनट पर|
- अष्टमी तिथि समाप्त होगी – 10, अप्रैल को प्रातःकाल 01:23 मिनट पर|
- नवमी तिथि प्रारम्भ होगी – 10, अप्रैल प्रातःकाल 01:23 मिनट पर|
- नवमी तिथि समाप्त मिनट पर- 11, अप्रैल प्रातःकाल 03:15 मिनट पर|
कन्या पूजन शुभ मुहूर्त Chaitra Navratri Kanya pujan 2022
नवरात्रो में कन्या पूजा का विशेष महत्व है। नवरात्रि मां आदिशक्ति की उपासना का पर्व है और कन्याओं को मां दुर्गा का ही एक स्वरुप माना जाता है। कन्या पूजन में 02 से 10 वर्ष तक की कन्याओं की पूजा करने की मान्यता है दुर्गा अष्टमी और महानवमी के दिन कन्या पूजा करने से व्यक्ति की हर मनकामना पूरी होकर उसे माँ का आशीर्वाद मिलता है. शास्त्रों के अनुसार साल 2022 में चैत्र नवरात्रि में कन्या पूजन 9 अप्रैल अष्टमी को और 10 अप्रैल नवमी के दिन करना बेहद शुभ रहेगा. इसके बाद 11 अप्रैल दशमी तिथि को नवरात्रि व्रत का पारण किया जायेगा.
अष्टमी नवमी शुभ योग 2022 Ashtami Navmi Shubh Yog 2022
ज्योतिष शास्त्र में सर्वार्थ सिद्धि योग को बेहद ही शुभ माना गया है. इस साल चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों में से 6 दिन यह शुभ योग बन रहा है. नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि के अलावा इस बार 3, 5, 6, 9 और 10 अप्रैल को भी सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. यानि की इस साल चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी के दिन भी सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. ऐसा माना जाता है कि ये योग भक्तों के सभी मनोकामनाओ और सभी काम बनाने वाला योग है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
नवरात्रि व्रत का पारण कब करे Navratri Paran Kab kare
साल 2022 में चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है जो 11 अप्रैल तक होंगी. इस बार चैत्र नवरात्रि में किसी भी तिथि में न तो वृद्धि हो रही है और ना ही कोई तिथि घट रही है इसीलिए ये नवरात्रे पूरे नौ दिनों के होंगे. जो लोग नवरात्रि में 09 दिनों का व्रत रहेंगे, वो 11 अप्रैल को पारण और हवन करेंगे. जो लोग पूरे नवरात्र न भी कर पाए तो उन्हें केवल पहले दिन व महाष्टमी के दिन व्रत रहना चाहिए। इससे मां भगवती की कृपा सभी पर समान रूप से बरसती है।