शारदीय नवरात्रि सप्तमी अष्टमी नवमी कब है 2025 Navratri 2025 Saptami Ashtami Navmi Date

नवरात्रि कन्या पूजन मुहूर्त 2025 Navratri Kanya Pujan Muhurat 2025

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के 9 दिन माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त 9 दिन व्रत उपवास कर रात्रि जागरण करते है. मान्यता है की नवरात्रि के दौरान माँ दुर्गा की विधिवत पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती है. नवरात्रि में सप्तमी, अष्टमी और नवमी का खास महत्व होता है. आइये जानते है साल 2025 में शारदीय नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी और नवमी कब है, पूजा विधि, कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त और नवरात्रि में माँ को प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.

सप्तमी कब है 2025 Saptami Kab Hai 2025

  1. शास्त्रों में उदया तिथि का बहुत महत्व होता है
  2. इस साल शारदीय नवरात्रि में तृतीया तिथि की वृद्धि हुई है
  3. जिस कारण सप्तमी का व्रत 29 सितम्बर को रखा जायेगा
  4. सप्तमी प्रारम्भ – 28 सितम्बर दोपहर 02:27 मिनट
  5. सप्तमी समाप्त – 29 सितंबर को शाम 04:31 मिनट

अष्टमी नवमी कब है 2025 Ashtami Nnavmi Kab Hai 2025

  1. साल 2025 में दुर्गा अष्टमी व्रत – 30 सितम्बर
  2. दुर्गा महानवमी व्रत – 01 अक्टूबर
  3. अष्टमी तिथि प्रारम्भ – 29 सितंबर शाम 04.31 मिनट|
  4. अष्टमी तिथि समाप्त – 30 सितंबर शाम 06:06 मिनट |
  5. नवमी तिथि प्रारम्भ – 30 सितंबर शाम 06:06 मिनट|
  6. नवमी तिथि समाप्त – 01 अक्टूबर रात 07:01 मिनट|
  7. नवरात्री पारण, विसर्जन, दशहरा – 02 अक्तूबर|

नवरात्रि के उपाय Navratri Ke Upay

  1. धार्मिक मान्यता अनुसार, नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान रोजाना पूजा करें.
  2. इस दौरान मां दुर्गा को नियमित रूप से गुड़हल का फूल चढ़ाएं.
  3. शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में देवी माँ को किसी भी दिन दो गांठें हल्दी की अर्पित कर श्री सूक्तम का पाठ करना शुभ होता है.
  4. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए नवरात्रि के नौ दिनों तक रोजाना शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर लौंग के तेल का दीपक जलना शुभ होता है.
error: