नाग पंचमी पूजा विधि Nag Panchami Upay 2025
Nag Panchami Date Time 2025 हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव और नागो की पूजा का विधान है. मान्यता अनुसार इस दिन नागों का दर्शन करना शुभ होता है. इस साल नागपंचमी को लेकर लोगो में कन्फ्यूजन दिखाई दे रहा है. आइये जानते है साल 2025 में नाग पंचमी कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और इस दिन क्या करे क्या न करे|
नागपंचमी शुभ मुहूर्त 2025 Nag Panchami 2025 Date
- साल 2025 में नाग पंचमी का त्यौहार 29 जुलाई मंगलवार को मनाया जायेगा|
- पञ्चमी तिथि प्रारम्भ – 28 जुलाई रात्रि 11:24 मिनट|
- पञ्चमी तिथि समाप्त – 30 जुलाई प्रातःकाल 12:46 मिनट|
- पूजा का शुभ मूहूर्त – प्रातःकाल 05:41 मिनट से प्रातःकाल 08:23 मिनट तक|
नाग पंचमी पूजा विधि Nag Panchami Puja Vidhi
धार्मिक मान्यता अनुसार नाग पंचमी के दिन प्रातः स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजास्थल में भगवान शिव और एक चौकी पर नागदेव की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव का जलाभिषेक करे और फिर नाग देवता का अभिषेक करे. इसके बाद नाग देवता की प्रतिमा को हल्दी, रोली, चावल और फूल अर्पित करें। पूजा के बाद आरती करे और व्रत कथा पढ़े या सुनें। माना जाता है की इस दिन रुद्राभिषेक करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.
नागपंचमी क्या करे क्या न करे Nag Panchami 2025
- शास्त्रों में नाग पंचमी तिथि को लेकर कुछ नियम बताये गए है.
- इस दिन व्रत रखकर महादेव और नागदेवता की पूजा करना शुभ होता है.
- नाग पंचमी के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.
- शास्त्रों की माने तो नाग पंचमी के दिन जमीन खोदना और पेड़ पौधों का कटान करना वर्जित होता है.
- नाग पंचमी के दिन शिवलिंग या नाग देवता को दूध पीतल के लोटे से जबकि जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए.
- इस दिन तामसिक भोजन का सेवन वर्जित होता है.