नागपंचमी 2023 सही तारीख Nag Panchami Date Time 2023 

नाग पंचमी पूजा विधि Nag Panchami Upay 2023

Nag Panchami Date Time 2023  सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नागपंचमी मनाई जाती है. ज्योतिष अनुसार पंचमी तिथि के स्वामी नाग देव है. इस दिन विशेष रूप से नागो की पूजा का विधान है. मान्यता है की नाग पंचमी पर पूजा करने से आध्यात्मिक शक्ति, धन और मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है. इस साल नागपंचमी को लेकर विरोधाभास बना हुआ है आइये जानते है साल 2023 में नाग पंचमी कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, नियम, पूजा विधि और इस दिन क्या करे क्या ना करे |

नाग पंचमी शुभ मुहूर्त 2023 Nag panchami 2023 Date

  1. साल 2023 में नाग पंचमी का त्यौहार 21 अगस्त सोमवार के दिन मनाया जाएगा.
  2. नाग पञ्चमी पूजा का शुभ मूहूर्त होगा – 21 अगस्त प्रातःकाल 06:10 मिनट से प्रातःकाल 08:38 मिनट तक|
  3. पञ्चमी तिथि प्रारम्भ होगी – 21 अगस्त प्रातःकाल 12:21 मिनट पर |
  4. पञ्चमी तिथि समाप्त होगी – 22 अगस्त प्रातःकाल 02:00 मिनट पर |

नाग पंचमी पूजा विधि Nag Panchami Puja Vidhi 

धार्मिक मान्यता अनुसार नाग पंचमी के दिन प्रातः स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर पूजास्थल में एक चौकी पर नागदेव का चित्र या प्रतिमा या चित्र स्थापित करे अब सबसे पहले जल में कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर उनका अभिषेक करे इसके बाद हल्दी, रोली, चावल और फूल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा करें। पूजा के बाद आरती कर नागपंचमी व्रत कथा पढ़े या सुनें। मान्यता है की आज के दिन नागों की पूजा करने से कालसर्प दोष का प्रभाव कम होता है.

नाग पंचमी के दिन क्या करे क्या न करे Nag Panchami Niyam

  1. मान्यता है की नागपंचमी के दिन सुबह स्नान के बाद नागदेवता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन नाग पूजा से सर्प दोष का प्रभाव कम होता है.
  2. नाग पंचमी के दिन जमीन नहीं खोदनी चाहिए.
  3. नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा शिव मंदिर या नाग देवता के मंदिर में चढ़ाने से कुण्डली से काल सर्प दोष तो दूर होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. नाग देवता को पीतल के लोटे से दूध नहीं चढ़ाना चाहिए, बल्कि तांबे के लोटे का उपयोग करना चाहिए.
  2. इस दिन पेड़ पौधों का कटान नहीं करना चाहिए.
error: