मौनी अमावस्या जरूर करे ये दान Mauni Amavasya kya kare daan
Mauni Amavasya Rashianusar kare ye daan पंचांग के अनुसार माघ मास की अमावस्या तिथि यानी मौनी अमावस्या का स्नान इस बार 1 फरवरी मंगलवार को होगा। यह साल का सबसे प्रमुख स्नान पर्व है। ज्योतिष अनुसार इस बार मौनी अमावस्या पर ग्रह नक्षत्रों का विशेष संयोग बन रहा है। अमावस्या के दिन धनु राशि में सूर्य, मंगल और शुक्र का गोचर होगा। मकर राशि में चंद्रमा, शनि और सूर्य देव संचरण करेंगे। ज्योतिषशास्त्र की माने तो 27 साल बाद मौनी अमावस्या पर मकर राशि में शनि देव और सूर्य गोचर करेंगे। इस योग में मौन रखकर पवित्र नदी में स्नान और राशिअनुसार दान करने वाले जातकों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी तो आइये जानते है 2022 ग्रहो के इस गोचर के दौरान आपको अपनी राशि अनुसार क्या दान करना शुभ होगा|
मेष राशि Aries Zodiac Astrology
मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल है. ज्योतिष अनुसार मौनी अमावस्या के दिन मेष राशि के जातकों को तिल और गेहूं का दान करने से जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है.
वृषभ राशि Taurus Zodiac Astrology
वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र है. ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातको को मौनी अमावस्या के दिन जौ और चीनी का दान करने से जीवन में सुख समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है.
मिथुन राशि Gemini Zodiac Astrology
मिथुन राशि के स्वामी बुध है ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातको को आज के दिन हरे रंग के वस्त्र दान करने चाहिए इससे उनके जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती.
कर्क Cancer Zodiac Astrology
कर्क राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा है इसलिए इस दिन कर्क राशि के जातको को किसी जरूरत मंद को सफेद रंग के वस्त्र, सफेद रंग के खाद्य पददार्थ जैसे चावल, दूध, या सफेद मिठाई भी दान करने से कार्यो में सफलता प्राप्त होती है.
सिंह राशि Leo Zodiac Astrology
सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य है. ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातको को मौनी अमावस्या के दिन प्रातः स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित कर अनाज का दान करने से मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होती है.
कन्या राशि Virgo Zodiac Astrology
कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध है ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातको को मौनी अमावस्या के दिन पशुओं को हरा चारा खिलाने के अलावा दालें व तिलकुट का दान करना लाभकारी होता है.
तुला राशि Libra Zodiac Astrology
तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातको को मौनी अमावस्या के दिन कन्याओं को खीर खिलाना चाहिए और अनाज व वस्त्र आदि का दान करना शुभ होता है.
वृश्चिक राशि Scorpio Zodiac Astrology
वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातको को मौनी अमावस्या पर तांबे की वस्तुओं और खाद्य पदार्थो दान करने से जीवन में शुभता बढ़ती है.
धनु राशि Sagittarius Zodiac Astrology
धनु राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति है ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातको को मौनी अमावस्या के शुभ दिन पर चने की दाल, गुड़, शहद आदि का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति को करना चाहिए इससे लाभ होता है.
मकर राशि Capricorn Zodiac Astrology
मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि है. ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातको को मौनी अमावस्या के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं..
कुंभ राशि Aquarius Zodiac Astrology
कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव हैज्योतिष अनुसार कुंभ राशि के जातकों को आज के दिन लोहे का सामान, तिल और सरसों के तेल का दान करने से कार्यो में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.
मीन राशि Pisces Zodiac Astrology
मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातको को मौनी अमावस्या के दिन पीला चंदन, चना और कंबल व अनाज दान में देना चाहिए। इससे आपके जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर होती है.