मार्गशीर्ष पूर्णिमा कब की है 2024 Margashirsha Purnima 2024
मार्गशीर्ष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2024 Margashirsha Purnima 2024 Shubh Muhurat
- साल 2024 में मार्गशीर्ष पूर्णिमा 15 दिसम्बर रविवार को है|
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ– 14, दिसम्बर सायंकाल 04:58 मिनट|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त – 15, दिसम्बर दोपहर 02:31 मिनट|
- स्नान-दान का शुभ समय – प्रातःकाल 05:18 मिनट से प्रातःकाल 06:12 मिनट|
- चद्रोदय समय – 15 दिसम्बर शाम 06:01 मिनट|
- अभिजीत मुहूर्त – प्रातःकाल 11:56 मिनट से दोपहर 12:37 मिनट|
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन क्या करे Margashirsha Purnima Niyam
- मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर जल में जौ, चावल, काले तिल और कुश मिलाकर पितरों का तर्पण करना चाहिए.
- आज के दिन भोजन में से पांच अंश देवताओं, गाय, कुत्ते, कौवे, चींटी के नाम पर निकालने उन्हें अर्पित करना चाहिए.
- पितरों का तर्पण करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराये.
- इस दिन भगवान विष्णु और मा लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.
- पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए.
- इस दिन सामर्थ्यनुसार दान करना चाहिए.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा क्या ना करे Margashirsha Purnima Niyam
- शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
- इस दिन सामर्थ्यानुसार जरूरतमंदो को दान करना चाहिए लेकिन सूर्यास्त के बाद दान करने से बचना चाहिए.
- इस दिन बाल नाखून नहीं काटने चाहिए.
- पूर्णिमा के दिन तुलसी, आंवला, केला और पीपल जैसे पेड़-पौधों के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
- इस दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.