New Love Status Hindi
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता..! ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता..!!
मिले तो हजारो लोग थे, ज़िन्दगी में,पर वो सब से अलग थी, जो किस्मत में नहीं थी!
हँस के चल दूँ मैं कांच के टुकडो पर, अगर दोस्त कह दे की ये तो मेरे बिछाए हुए फूल हैं..!!
ये झूठ है की मुहब्बत किसी का दिल तोड़ती है,लोग खुद ही टूट जाते है मुहब्बत करते करते…!!
मोतियों को तो बिखर जाने की आदत है,लेकिन,धागे की ज़िद होती है उन्हें पिरोए रखने की…!!
वास्ता नही रखना ,तो फिर मुझपे,नजर क्यूं रखती है ,मैं किस हाल में जिंदा हूँ तू ये सब खबर क्यूं रखती है.. !!
अमीर तो हम भी बहुत थे, पर दॊलत सिर्फ दिल की थी, खर्च भी बहुत किया ए दोस्त, पर दुनिया मे गिनती सिर्फ नोटों की हुई..!!
तू चैटिंग किसी से भी करले पर,मुझे,पता है तू सेटिंग तो मुझसे ही करना चाहती है..!!
याद रखना मेरी दोस्ती को तुम, तेरी ज़िंदगी पर एक एहसान कर दिया, इस मोबाइल मे एक आखरी रूपिया था, मैने वो भी तेरे नाम कर दिया.. !!
ख़त लिखा है खून से स्याही मत समझ लेना आशिक हूँ मैं तेरा भाई मत समझ लेना. !!
मौत से इसलिए भी डरता हूँ कि उस ऊपर वाले को क्या मुँह दिखाऊंगा….!! क्योकि यहाँ मैँने खुदा किसी और को माना था….!!
दिल बदल ना देना , सिम कार्ड की तरह दोस्ती लो मत करना , बॅटरी की तरह प्यार कम ना करना , बॅलेन्स की तरह बीच मे छोड़ ना देना , नेटवर्क की तरह हमेशा मेरा साथ निभाना , चार्जर की तरह.. !!
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा ! मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू..मस्त चलेगा. !!
दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे,वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे,क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं .. !!
होठों से जो छु लिया , एहसास अब तक है, आँखे नम हैं और साँसों में आग अब तक है , और क्यों न हो “खाई भी तो हरी मिर्ची’ है .. !!
बहुत खूबसूरत है ना वहम ये मेरा…कि तुम जहाँ भी हो सिर्फ मेरे हो..!!