कामिका एकादशी पूजा विधि Kamika Ekadashi Puja Vidhi 2025
Kamika Ekadashi Date Time 2025 शास्त्रों के अनुसार साल में आने वाली सभी एकादशी तिथियां महत्वपूर्ण मानी जाती है. सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते है. यह बहुत खास मानी जाती है यह सावन माह की पहली एकादशी होती है ऐसी मान्यता है की कामिका एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवन विष्णु जी का पूजन करने पर 88 हजार ब्राह्मणो को भोजन कराने के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है आइये जानते है साल 2025 में कामिका एकादशी कब है, पूजा व पारण का सही समय, पूजा विधि और इस व्रत के नियम क्या है|
कामिका एकादशी 2025 मुहूर्त Kamika Ekadashi Date time 2025
- साल 2025 में कामिका एकादशी का व्रत 21 जुलाई को रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 20 जुलाई दोपहर 12:12 मिनट|
- एकादशी तिथि समाप्त – 21 जुलाई प्रातःकाल 09:38 मिनट|
- द्वादशी तिथि समाप्त – 22 जुलाई प्रातःकाल 07:05 मिनट|
- पारण का समय – 22 जुलाई प्रातःकाल 05:37 मिनट से प्रातःकाल 07:05 मिनट|
कामिका एकादशी पूजा विधि Kamika Ekadashi Puja Vidhi
कामिका एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद भगवान विष्णु की पंचोपचार विधि से पूजा कर उन्हें पीले चंदन का तिलक कर पीले फल-फूल, पीली मिठाई, तुलसी पत्र अर्पण करें. पूजा में ओम नमो भगवते वासुदेवायः मंत्र का जाप व व्रत कथा का पाठ करे. अगले दिन द्वादशी को व्रत का पारण करे.
कामिका एकादशी के नियम Kamika Ekaddashi Niyam
- शास्त्रों के अनुसार कामिका एकादशी व्रत में चावल नहीं खाना चाहिए।
- एकादशी व्रत में मसूर की दाल, मूली, बैंगन, प्याज, लहसुन, शलजम, गोभी और सेम का सेवन नहीं करना चाहिए।
- कामिका एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
- इस दिन तुलसी की पत्तिया नहीं तोड़नी चाहिए.
- एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं देना चाहिए.
- एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन वर्जित होता है.