कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त 2023 | Kamika Ekadashi 2023 Date

कामिका एकादशी पूजा विधि Kamika Ekadashi Puja Vidhi 2023

Kamika Ekadashi 2023 DateKamika Ekadashi 2023 Date पंचांग के अनुसार प्रत्येक मास में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है. शास्त्रों में एकादशी व्रत का विशेष महत्व माना जाता है. सावन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते है. ये चातुर्मास की पहली एकादशी होगी. इस दिन कई शुभ योग रहेंगे. जिससे भगवान विष्णु व माँ लक्ष्मी जी का विधि-विधान से पूजन व दान-पुण्य करने से मनोकामना पूरी होगी. आइये जानते है साल 2023 में सावन मास कामिका एकादशी व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, शुभ योग और इस दिन किये जाने वाले महाउपाय क्या है.

कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त 2023 Kamika Ekadashi Date Time 2023

  1. साल 2023 में कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई गुरुवार को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 12, जुलाई सायंकाल 05:59 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 13, जुलाई सायंकाल 06:24 मिनट पर|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त – प्रातःकाल 10.43 मिनट से दोपहर 12.27 मिनट|
  5. पारण का समय होगा – 14 जुलाई प्रातःकाल 05:32 मिनट से प्रातःकाल 08:18 मिनट|
  6. पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – रात्रि 07:17 मिनट|

कामिक एकादशी शुभ योग 2023 Kamika Ekadashi Shubh yoga 2023

इस साल कामिका एकादशी 13 जुलाई, गुरुवार को पड़ रही है. गुरुवार का दिन और एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अति प्रिय है. साथ ही इस दिन शूल योग और बुधादित्य योग का निर्माण सुबह 09.40 से अगले दिन 13 जुलाई को सुबह 08.53 तक होगा जो बहुत ही शुभ फल देने वाला होगा.

कामिका एकादशी पूजा विधि Kamika Ekadashi Vrat Vidhi

सावन महीने में आने वाली एकादशी के दिन स्नानादि से पवित्र होने के बाद पूजा का संकल्प ले और फिर इसके बाद भगवान विष्णु का पंचामृत और केसर मिश्रित जल से अभिषेक करें. षोडोपचार विधि से पूजा करें. भगवान विष्णु के 108 नामों का जाप करें. इसके बाद एकादशी व्रत कथा का श्रवण करना चाहिए. द्वादशी तिथि को व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन एवं दक्षिणा दे, मान्यता है की इस प्रकार जो यह व्रत रखता है उसकी कामनाएं पूरी होती हैं.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

कामिका एकादशी उपाय Kamika Ekadashi Upay 2023

  1. धार्मिक मान्यता अनुसार कामिका एकादशी के दिन व‍िष्‍णु चालीसा का पाठ कर जरूरतमंदो को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देने से जीवन के कष्ट कम होने लगते है.
  2. काम‍िका एकादशी के द‍िन भगवान व‍िष्‍णु जी को भोग में पीले रंग की चीजें अर्पित करने से भगवान व‍िष्‍णु अत्‍यंत प्रसन्‍न होते हैं और कुंडली में गुरु दोष दूर होता है.
  3. धनलाभ के लिए कामिका एकादशी के दिन पीले रंग के रेशमी कपड़े में सात हल्दी की गांठें बांधकर केले के पेड़ के नीचे रखने से लाभ प्राप्त होता है.
error: