ज्येष्ठ पूर्णिमा महासंयोग 2021 Jyeshtha Purnima Date Time 2021

ज्येष्ठ पूर्णिमा शुभ मुहूर्त उपाय Jyestha Purnima Puja Vidhi Upay 2021

Jyeshtha PurnimaJyeshtha Purnima शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का बड़ा महत्व माना जाता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान व दान-धर्म के कार्यो का बहुत महत्व माना गया है। कहते है की आज के दिन गंगा जी में स्नान, दान और कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति की मनोकामनाएँ पूरी होती हैं। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योकि इस दिन कई जगहों पर वट पूर्णिमा व्रत और कबीरदास जयंती मनाई जाती है पंचांग के अनुसार इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा पर ग्रहो का अधभुद संयोग भी बन रहा है जिस कारण इस तिथि का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है आज हम आपको साल 2021 ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत की तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन अखंड सौभाग्य प्राप्ति महाउपाय के बारे में बताएँगे.

ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2021 Jyestha Purnima Shubh Muhurat 2021

  1. साल 2021 में ज्येष्ठ पूर्णिमा 24 जून गुरुवार के दिन है.
  2. पूर्णिमा तिथि आरम्भ होगी – 24 जून प्रातःकाल 03:32 मिनट पर |
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 25 जून प्रातःकाल 12:09 मिनट पर |

ज्येष्ठ पूर्णिमा शुभ योग Jyeshtha Purnima Shubh Yog 2021

ज्योतिष की माने तो इस बार 24 जून गुरुवार के दिन ज्येष्ठ पूर्णिमा पर खास संयोग बन रहा है। ज्येष्ठ पूर्णिमा इस साल गुरुवार के शुभ योग में पड़ रही है। गुरुवार और पूर्णिमा तिथि दोनों ही भगवान विष्णु को समर्पित हैं। ऐसे में ज्येष्ठ पूर्णिमा का महत्व और अधिक रहेगा. इसके साथ ही पूर्णिमा के दिन ग्रहों की स्थिति की अगर बात करें तो सूर्य मिथुन और चंद्रमा वृश्चिक राशि पर संचार करेंगे। ज्योतिष अनुसार, पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा करने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है और कुंडली में चंद्रमा की स्तिथि मजबूत होती है.

ज्येष्ठ पूर्णिमा पूजा विधि Jyeshtha Purnima Vrat Vidhi

पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर यदि संभव हो तो किसी पवित्र नदी जलाशय अन्यथा घर पर ही स्नान कर व्रत का संकल्प करे मान्यता है की आज के दिन पीपल के पेड़ पर भगवान विष्णु माँ लक्ष्मी जी के साथ वास करते हैं। इसीलिए एक लोटे जल में कच्चा दूध और बताशा डालकर पीपल के पेड़ को जल अर्पित करे इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा पूजास्थल पर स्थापित कर उन्हें चंदन का तिलक कर उन्हें पीले फल फूल, सुपारी, केले के पत्ते चढ़ाये और सत्यनारायण व्रत कथा का पाठ करे. अब रात्रि में चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को दूध मिले जल का अर्ध्य देकर किसी जरूरतमंद को दान दक्षिणा देकर पूजा संपन्न करे.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय / काम Jyestha Purnima upay

इस बार की ज्येष्ठ पूर्णिमा बहुत ही प्रभावशाली है मान्यता है की इसी दिन से श्रद्धालु भी गंगा जल लेकर अमरनाथ यात्रा के लिये निकलते हैं। यह हिन्दू वर्ष का तीसरा माह होता है। मान्यता है की अगर कोई जातक इस माह शुभ योगो में कुछ उपाय सच्ची श्रद्धा के साथ करता है तो उसे  जीवन में कभी धन धन्य की कमी नहीं होती है तो आइये जानते है इस दिन किये जाने वाले विशेष कार्य और उपाय क्या है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  1. ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन कई जगहों पर वट पूर्णिमा व्रत भी किया जाता है इसीलिए इस दिन बरगद के वृक्ष पर 5 या 7 बार कच्चा सूट लपेटे इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
  2. मान्यता है की अगर ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन शुभ योगो में कोई जातक पूजा के समय माँ लक्ष्मी जी को 11 कौड़ियां पर हल्दी से तिलक कर अर्पित करता है और पूजा के बाद इन्हे अपने धन रखने के स्थान पर रख देता है तो इससे उसे जीवन में सुख समृद्धि और आर्थिक सम्पन्नता की प्राप्ति होती है.
  3. इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा गुरुवार को पड रही है इस दिन भगवान विष्णु जी देवी लक्ष्मी संग पीपल वृक्ष में विराजते है इसलिए आज के दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करे इसे धन लाभ के योग बनते है.
error: