भाईदूज 2023 पूजन सामग्री Holi Bhaidooj 2023 Date Puja Samagri  

होली भाईदूज पूजा विधि Bhaidooj Puja Vidhi

Holi Bhaidooj 2023 DateHoli Bhaidooj 2023 Date Puja Samagri  पंचांग के अनुसार साल में दो बार भाईदूज मनाया जाता है. पहला चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि यानि होली के बाद तो वही दूसरा कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानि दिवाली के बाद आता है. इस बार साल चैत्र मास का भाईदूज 9 मार्च गुरुवार को मनाया जायेगा. इस दिन बहने भाई का तिलक कर उनकी सुख समृद्धि की कामना करती है. भाई दूज में तिलक की थाली का खास महत्व है। आइये जानते है 2023 होली भाईदूज तिलक का शुभ मुहूर्त, तिलक विधि और तिलक की थाली में किन चीजों का होना बेहद जरूरी होता है।

होली भाईदूज शुभ मुहूर्त 2023 Holi Bhaidooj Shubh Muhurat 2023

  1. साल 2023 में होली भाईदूज 9 मार्च गुरुवार के दिन मनाया जाएगा|
  2. द्वितीया तिथि प्रारम्भ होगी – 8 मार्च को सायंकाल 07:42 मिनट पर|
  3. द्वितीया तिथि समाप्त होगी – 9 मार्च को रात्रि 08:54 मिनट पर|
  4. तिलक का शुभ मुहूर्त होगा – दोपहर 12:08 मिनट से 12:55 मिनट तक|

भाईदूज तिलक विधि Bhaidooj Tilak Vidhi

मान्यता है की होली भाई दूज के दिन भाई को सम्मान पूर्वक घर बुलाकर उनका तिलक करना चाहिए. इस दिन प्रातःकाल स्नान के बाद सर्वप्रथम श्रीविष्णु और गणेश जी की पूजा करे. बहन भाई दूज की थाली सजाकर रख लें, उसमें रोली, अक्षत, चन्दन, दीपक, सूखा नारियल, सुपारी, और मिठाई रखें। इसके बाद उत्तर पूर्व दिशा में चौकी बिछाकर भाई को बिठाएं, और उनका तिलक करे. घी का दीपक जलाकर भाई की आरती करें. अब नारियल, गोला या सुपारी भाई को देकर मिठाई खिलाएं और तिलक की विधि पूरी करे.

भाईदूज तिलक सामग्री Bhaidooj Pujan Samagri

  1. शास्त्रों के अनुसार भाईदूज के दिन तिलक की थाली में रोली व चन्दन रखना चाहिए मान्यता है की हर शुभ काम में रोली व चंदन का इस्तेमाल किया जाता है। चंदन को बेहद पवित्र माना जाता है। भाईदूज के दिन चन्दन से भाई का तिलक करने पर भाई-बहिन दोनों के जीवन में सुख समृद्धि आती है.
  2. शास्त्रों के अनुसार हर शुभ कार्य पर अक्षत का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। मान्यता है की तिलक लगाते वक्त माथे पर अक्षत लगाने से सभी काम शुभ होते है और नकारात्मक शक्तिया भी दूर होती है. ऐसे में भाई दूज के दिन तिलक की थाली में अक्षत जरूर रखने चाहिए.
  3. भाईदूज के दिन बहनो को तिलक की थाली में मिठाई रखनी चाहिए. मान्यता है की हर खुशी के अवसर पर मुंह मीठा कराने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है।
  4. किसी भी शुभ कार्य की शुरुवात दीपक जलाने के साथ ही होती है. ऐसे में तिलक की थाली में घी का दीपक रखना चाहिए और फिर तिलक के बाद इस दीपक को जलाकर भाई की आरती उतरनी चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. शास्त्रों के अनुसार भाईदूज के दिन तिलक की थाली में सूखा गोला या सुपारी जरूर रखनी चाहिए मान्यता है की यदि बहने तिलक के बाद भाई को सूखा गोला या सुपारी भाई को देती है तो यह बहुत ही शुभ होता है. इससे दोनों के जीवन में सुख समृद्धि आती है.
error: