हरियाली तीज लगाएं ये 5 भोग Hariyali Teej Puja Vidhi Bhog

हरियाली तीज पर क्या भोग लगाना चाहिए Teej Puja 2023

Hariyali Teej Puja Vidhi BhogHariyali Teej Puja Vidhi Bhog पंचांग के अनुसार हरियाली तीज व्रत सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है साल 2023 में हरियाली तीज 19 अगस्त शनिवार को है। मान्यता है की इस व्रत को करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन महिलाएं हरी साड़ी, हरी चूड़ियां पहनकर सोलह श्रृंगार करती हैं। शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज की पूजन सामग्री के साथ ही इस दिन लगाया जाने वाला भोग खास होता है। इस दिन कुछ विशेष चीजों का भोग लगाने से शिव जी और मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए जानते हैं इस दिन कौन से भोग अर्पित करना शुभ होता है|

शहद Hariyali Teej Bhog

शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को शहद का भोग लगाकर पूजा के बाद शहद किसी ब्राह्मण को दान करना शुभ होता है. इससे जीवन में हमेशा सुख संपत्ति में वृद्धि होती है.

गुड़ Hariyali Teej Bhog

मान्यता है की हरियाली तीज के दिन गुड या गुड़ से निर्मित मिठाई का भोग लगाना चाहिए इससे माता पार्वती और भोले शंकर अति प्रसन्न होते हैं आज के दिन किसी जरूरतमंद को गुड़ का दान करने से आर्थिक संकट दूर होते है.

खीर Hariyali Teej Bhog

मान्यता है की हरियाली तीज के दिन जहाँ पूजा में शिव-शक्ति को चावल और दूध से बनी खीर का भोग लगाना शुभ होता है तो वहीं पूजा समाप्त होने के बाद प्रसाद के रूप में इस खीर को ग्रहण करने से दांपत्य जीवन में मधुरता आती है और प्रेम संबंध मजबूत होते है।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

घेवर Hariyali Teej Bhog

शास्त्रों केअनुसार हरियाली तीज के दिन शिव जी और मां पार्वती को घेवर का भोग लगाना शुभ फलदायी माना जाता है। घेवर का भोग लगाने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और व्रती महिला को वंश वृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

सूजी का हलवा Hariyali Teej Bhog

शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन माता पार्वती और भोले शंकर को सूजी का हलवा बना कर भोग लगाना चाहिए इससे भगवान् का आशीर्वाद सदा आप पर बना रहता है. ऐसे में आप हरियाली तीज पर सूजी का हलवा बना कर शिव-पार्वती को उसका भोग लगाएं।

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2023 Hariyali Teej Muhurat 2023

  1. साल 2023 में हरियाली तीज 19 अगस्त शनिवार को है
  2. तृतीया तिथि शुरू होगी 18 अगस्त रात्रि 08:01 मिनट पर
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी 19 अगस्त रात्रि 10:19 पर
  4. सुबह पूजा का शुभ मुहूर्त – सुबह 07:47 मिनट से सुबह 09.22 मिनट
  5. दोपहर पूजा का शुभ मुहूर्त – दोपहर 12.32 मिनट से दोपहर 02.07 मिनट
  6. शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त – शाम 06.52 मिनट से रात 07.15 मिनट
error: