हरियाली तीज सुहागिन महिलाएं जरूर करें ये 5 दान Hariyali Teej 2023

हरियाली तीज पूजा विधि Teej Puja Vidhi

Hariyali Teej 2023Hariyali Teej 2023 हिन्दू पंचांग के अनुसार हरियाली तीज का यह व्रत सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है इस दिन सुहागन महिलाये अखंड सौभाग्य के लिए निर्जल उपवास कर भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन करती है. शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजें बताई गयी है जिन्हे सुहागन महिलाओ द्वारा आज के दिन दान करने से अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइये जानते है साल 2023 में हरियाली तीज कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, शुभ योग और इस दिन दान की जाने वाली चीजे क्या है|

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2023 Hariyali Teej Muhurat 2023

  1. साल 2023 में हरियाली तीज 19 अगस्त शनिवार को है
  2. तृतीया तिथि शुरू होगी 18 अगस्त रात्रि 08:01 मिनट पर
  3. तृतीया तिथि समाप्त होगी 19 अगस्त रात्रि 10:19 पर
  4. सुबह पूजा का शुभ मुहूर्त – सुबह 07:47 मिनट से सुबह 09.22 मिनट
  5. दोपहर पूजा का शुभ मुहूर्त – दोपहर 12.32 मिनट से दोपहर 02.07 मिनट
  6. शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त – शाम 06.52 मिनट से रात 07.15 मिनट

हरियाली तीज शुभ योग 2023 Hariyali Teej 2023

ज्योतिष अनुसार इस बार सावन की हरियाली तीज पर तीन बहुत ही शुभ संयोग बन रहे हैं. 19 अगस्त को नक्षत्रों की स्थिति बहुत शुभ रहेगी जिसके चलते इस दिन सिद्धि योग के साथ साथ बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग भी बन रहे हैं. त्रिग्रही योग की बात करें तो इस दिन शुक्र, मंगल और चंद्रमा तीनों एक साथ मिलकर कन्या राशि में इस योग का निर्माण करेंगे। वही सिंह राशि में सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य योग बनाएँगे। ये सभी योग पूजा के लिए अति शुभ माने जाते है.

इस दिन किन चीजों का दान करे Hariyali Teej 2023

  1. मान्यता है की इस दिन सुहाग की वस्तुओं के साथ 5 चीजों का दान करने से सौभाग्यवती होने का वरदान मिलता है.
  2. शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओ को सुहाग के सामान के साथ ही फलों का दान करने से सुख-समृद्धि आती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन गेंहू और जौ का दान करना सोने के दान के समान माना गया है.
  2. इस दिन किसी ब्राह्मण महिला या जरूरतमंदो को वस्त्र का दान करना चाहिए इससे अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता हैं.
  3. इस दिन चावल का दान बहुत शुभ माना गया है. कहते हैं के तीज पर चावल का दान करने से चंद्र और शुक्र ग्रह से संबंधी दोष समाप्त होते हैं तथा परिवार में सुख-शांति आती है.
  4. हरियाली तीज के दिन गुड़ का दान करना उत्तम फल प्रदान करता है.
  5. इस बार हरियाली तीज शनिवार के दिन है इस दिन उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने किसी भी जरूरतमंदो को दान दें. मान्यता है इससे शनि के कुप्रभाव कम होते हैं.
error: