हनुमान जयंती 2023 क्या करे क्या न करे Hanuman Jayanti 2023 Niyam

हनुमान जयंती नियम Hanuman Jayanti 2023

Hanuman Jayanti 2023 Niyam पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती साल में दो बार मनाई जाती है. पहली हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा को जबकि दूसरी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है. इस साल चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला हनुमान जन्मोत्सव का पर 6 अप्रैल गुरुवार को है मान्यता है की इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा करने पर सभी संकट दूर होते है. शास्त्रों में हनुमान जी की पूजा के कुछ विशेष नियम बताये है जिन्हे ध्यान में रखकर हनुमान जी की पूजा करना शुभ होता है आइये जानते है हनुमान जयंती 2023 शुभ मुहूर्त और इस दिन क्या करे की आना करे|

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त 2023 Hanuman Jayanti Shubh Muhurat 2023

  1. साल 2023 में हनुमान जयंती 6 अप्रैल गुरुवार के दिन है|
  2. पूर्णिमा तिथि आरम्भ होगी – 5 अप्रैल सुबह 09:19 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 6 अप्रैल सुबह 10:04 मिनट पर|
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – 6 अप्रैल सुबह 06.06 मिनट से सुबह 07.40 मिनट तक|
  5. लाभ – उन्नति मुहूर्त होगा – 6 अप्रैल दोपहर 12.24 मिनट से दोपहर 01.58 मिनट तक|
  6. सायंकाल पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – शाम 05:07 मिनट से 08:07 मिनट तक|

हनुमान जयंती पर क्या न करें Hanuman Jayanti Kya Na Kare

  1. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की कृपा पाने के लिए उनके जन्मोत्सव पर प्रभु श्रीराम की पूजा करे.
  2. हनुमान जयंती के दिन किसी भी बंदर को परेशान न करें.
  3. शास्त्रों के अनुसार महिलाएं हनुमान जी की पूजा कर सकती हैं, लेकिन उनकी प्रतिमा को स्पर्श नहीं करना चाहिए.
  4. मान्यता है की महिलाएं पूजा के समय हनुमान जी के मंत्र, चालीसा, सुंदरकांड का पाठ कर सकती है लेकिन बजरंग बाण का पाठ महिलाओ को नहीं करना चाहिए.
  5. हनुमान जयंती का व्रत रखने वालो को नमक का सेवन नहीं करना चाहिए और मीठे भोजन से पारण करना चाहिए.
  6. इस दिन तामसिक चीजों का सेवन न करे.
  7. हनुमान जी की पूजा में पंचामृत और चरणामृत का विधान नहीं है ऐसे में पूजा के समय इनका उपयोग न करें.
  8. शास्त्रों के अनुसार महिलाओ को हनुमान जी को जनेऊ, चोला, यज्ञोपवीत आदि नहीं चढ़ाना चाहिए.

हनुमान जयंती पर क्या करें Hanuman Jayanti Kya Kare

  1. हनुमान जयंती पर बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए घी के दीपक या चमेली के दीपक से उनकी आरती करना शुभ होता है.
  2. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आज के दिन उन्हें चोला, सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें.
  3. हनुमान जयंती पर बजरंगबली की कृपा पाने के लिए उन्हें बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाए.
  4. हनुमान जी के जन्मोत्सव पर उनका आशीर्वाद पाने के लिए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.
  5. मान्यता है की हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लौंग, इलायची चढाने से शनि दोष दूर होता है.
  6. हनुमान जयंती के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली के किसी भी मंत्र का जप और 11 बार हनुमान चालिसा का पाठ करना शुभ होता है.
error: