गुरु पूर्णिमा पूजा विधि Guru Purnima 2022 Puja Vidhi Upay

 गुरु पूर्णिमा के दिन क्या करे क्या न करे Guru Purnima 2022

Guru Purnima 2022Guru Purnima 2022 शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का खास महत्व है आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था. आज के दिन श्रद्धालु अपने गुरुजनो का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा-पाठ, यज्ञ व दान-दक्षिणा देते हैं। पूर्णिमा का दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए सबसे खास माना जाता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान की परंपरा है. इस साल गुरु पूर्णिंमा 13 जुलाई को कई शुभ योगो में मनाई जाएगी. आज हम आपको साल 2022 में गुरु पूर्णिमा शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले कुछ ऐसे कार्यो के बारे में बताएँगे जिनके प्रभाव से आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बानी रहेगी.

गुरु पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2022 Guru Purnima Muhurat 2022

  1. साल 2022 में गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई बुधवार को है|
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारंभ होगी – 13 जुलाई प्रातःकाल 04:00 मिनट पर |
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 14 जुलाई प्रातःकाल 12:06 मिनट पर |

गुरु पूर्णिमा शुभ योग 2022 Guru Purnima Shubh Yog

साल 2022 में गुरु पूर्णिमा के दिन ग्रहों का बहुत ही सुंदर योग प्राप्त हो रहा है। ज्योतिष अनुसार इस दिन 5 ग्रह मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि अपनी अपनी राशि में विराजमान रहेंगे. ग्रहों की इस स्थिति के कारन पंच महापुरुष योग बनेगा. इसके अलावा इस दिन रूचक, भद्र, हंस और मालव्य योग बनाने से इस दिन का महत्व कही अधिक होगा.

गुरु पूर्णिमा पूजा विधि Guru purnima Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण कर लें. इसके बाद स्वच्छ स्थान पर स्वच्छ वस्त्र बिछाकर व्यास पीठ का निर्माण करें. फिर गुरु व्यास की प्रतिमा उस स्थान पर स्थापित कर उन्हें रोली, चंदन, फूल, फल और प्रसाद अर्पित करें. इसके बाद गुरु की प्रतिमा को नमन करें. गुरु दक्षिणा के रूप में पीले वस्त्र भेंट करें. अंत में गुरु का ध्यान कर उनसे प्रार्थना करें कि वे सदैव आपकी अज्ञानता और अहंकार को दूर करें. मान्यता है कि इस तरह की गयी पूजा से नौकरी और बिजनेस में तरक्की और भाग्योदय होता है.

गुरु पूर्णिमा के दिन क्या करना चाहिए Guru Purnima Upay  

  1. धार्मिक मान्यता अनुसार गुरु पूर्णिंमा के दिन पूजा के समय माँ लक्ष्मी या लक्ष्मी नारायण मंदिर में नारियल अर्पित करना चाहिए इससे सफलता की प्राप्ति होती है.
  2. अगर जीवन में आर्थिक समस्या है तो इस दिन जरूरतमंद लोगों को पीली मिठाई, पीले वस्त्र दान कर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना शुभ होता है.
  3. शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा के दिन भगवन सत्यनारायण जी की पीले केलो का भोग लगाए और पूजा के बाद पीले केलो का दान कर प्रसाद के रूप में स्वयं भी इन्हे ग्रहण करना शुभ होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. मान्यता है की गुरु पूर्णिमा के दिन माँ लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने से आर्थिक परेशानिया दूर होने लगती है.
  2. कहा जाता है की अगर गुरु पूर्णिमा के दिन विद्यार्थी गीता का पाठ और गाय की सेवा करते है तो इस उपाय से अध्ययन में आ रही बाधाएं दूर होने लगती है.
  3. इस दिन किसी जरूरतमंद को पीली चने की दाल का दान करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है जिससे आर्थिक लाभ होता है.
error: