गंगा दशहरा महत्व Ganga Dussehra Pujan Vidhi
पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान और दान पुण्य का विशेष महत्व है. मान्यता है की इस दिन स्नान दान करने से दस तरह के पापों का नाश होता है आइये जानते है साल 2026 में गंगा दशहरा कब है, सही तिथि व तारीख, दशमी तिथि कब से कब तक, पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और इसकी पूजा विधि क्या है|
गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त 2026 Ganga Dussehra date Time 2026
- साल 2026 में गंगा दशहरा 25 मई सोमवार को मनाया जाएगा|
- दशमी तिथि प्रारम्भ – 25 मई प्रातःकाल 04:30 मिनट|
- दशमी तिथि समाप्त – 26 मई प्रातःकाल 05:10 मिनट|
- हस्त नक्षत्र प्रारम्भ – 26 मई प्रातःकाल 04:08 मिनट|
- हस्त नक्षत्र समाप्त – 27 मई प्रातःकाल 05:56 मिनट|
गंगा दशहरा पूजा विधि Ganga Dussehra Pujan Vidhi
गंगा दशहरा के दिन प्रातःकाल पवित्र नदी या घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान करें इसके बाद सूर्यदेव को अर्घ्य दे. इसके बाद मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना करे. इस दौरान ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नम:।। मंत्र का जाप करें. कोशिश करे पूजा में सभी पूजन सामग्री 10 की संख्या में हो. पूजा के बाद गंगा मैया की आरती करे और सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंदो को दान करे.
गंगा दशहरा महत्व Ganga Dussehra Mahatva
गंगा दशहरा का पर्व माँ गंगा के धरती पर अवतरित होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है इस दिन गंगा स्नान और दान पुण्य का विशेष महत्व है मान्यता है की इस दिन 10 चीजें जैसे – अन्न, जल, फल, वस्त्र, सुहाग सामग्री, घी, नमक, तेल, शक्कर और स्वर्ण दान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते है. इस दिन गंगा में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।



