गंगा दशहरा महासंयोग 2021 Ganga Dussehra 2021 Mahasanyog

गंगा दशहरा पूजा विधि व उपाय Ganga Dussehra Pujan Vidhi

Ganga Dussehra Ganga Dussehra – शास्त्रों में ज्येष्ठ मास की दशमी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है इस दिन गंगा में स्नान करना बहुत ही शुभ होता है. ज्योतिष अनुसार इस बार का गंगा दशहरा कई शुभ योगो में मनाया जायेगा माना जाता है की इस शुभ योगो में किये गए कार्य बहुत ही फलदायी होते है आज हम आपको ज्येष्ठ माह गंगा दशहरा की तिथि, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि, शुभ योग और इन शुभ योगो में किये जाने वाले १ महाउपाय के बारे में बताएँगे.

गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त 2021 Ganga Dussehra Date Time 2021

  1. साल 2021 ज्येष्ठ माह गंगा दशहरा का पर्व 20 जून रविवार के दिन मनाया जाएगा.
  2. दशमी तिथि प्रारम्भ होगी – 19 जून सायंकाल 06:45 मिनट पर
  3. दशमी तिथि समाप्त होगी – 20, जून सायंकाल 04:21 मिनट पर
  4. पूजा का शुभ मुहूर्त होगा – दोपहर 11:55 मिनट से दोपहर 12:51 मिनट तक|

गंगा दशहरा शुभ योग 2021 Ganga Dussehra Shubh Yog 2021

Ganga Dussehra इस साल गंगा दशहरा यानि की 20 जून के दिन गुरु शनि की राशि कुंभ में उल्‍टी चाल चलने लगेंगे. ज्योतिष की माने तो गुरु ग्रह जातक को शुभ प्रभाव देने वाला ग्रह माना जाता है. इसीलिए कहते है की यदि कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है तो व्यक्ति को धनलाभ होता है. इसके अलावा इस दिन चित्रा, स्वाति नक्षत्र भी रहेगा. गंगा दशहरा पर बन रहे इस शुभ योग में आपको कुछ न कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए ताकि आपको इन योगो का लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

गंगा दशहरा पूजा विधि Ganga Dussehra Pujan Vidhi

Ganga Dussehra गंगा दशहरा के दिन बहुत से लोग उपवास भी करते है इस दिन प्रातःकाल गंगा जी में स्नान करें यदि यह संभव ना हो तो इस दिन घर पर ही स्वच्छ जल में गंगाजल मिलाकर गंगा मैया का स्मरण करते हुए स्नान करें इसके बाद सूर्यदेव को गंगाजल मिले जल से अर्घ्य दे. अब पूजास्थल पर मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना करे साथ ही आज के दिन भगवान् शिव की पूजा करना भी शुभ होता है पूजा-अर्चना के बाद किसी जरूरतमंद को दान-पुण्य करे इससे शुभ फल प्राप्त होते है.

गंगा दशहरा उपाय Ganga Dussehra upay

  1. Ganga Dussehra ज्योतिष अनुसार इस साल गंगा दशहरा पर ग्रहो की इस बदलती स्तिथि में किये ये उपाय विशेष फलदायी होते है
  2. शास्त्रों के अनुसार गंगा दशहरा के दिन संभव हो तो गंगा जी में स्नान करे अन्यथा घर पर ही गंगाजल मिले जल से स्नान कर करे इससे व्यक्ति को दस तरह के पापो से छुटकारा मिलता है.
  3. जीवन में सुख समृद्धि के लिए गंगा मैया की पूजा करने के बाद गंगा दशहरा की कथा सुनकर जरूरतमंदो को भोजन व दान दक्षिणा देनी चाहिए.
  4. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन सूर्य देव को गंगाजल मिले जल का अर्घ्य देने से सभी कष्ट दूर हो जाते है.
error: