गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री Ganesh Chaturthi Pujan Samagri
Ganesh Chaturthi Puja Vidhi पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का उत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और इसका समापन 10 वे दिन अनंत चतुर्दशी को मूर्ति विसर्जन के साथ किया जाता है. 10 दिनों तक चलने वाले गणेश जन्मोत्सव पर्व के दौरान लोग अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना कर विधि-विधान से उनका पूजन करते है. मान्यता है की यदि इन 10 दिनों तक गणेश जी को उनकी प्रिय चीजें चढ़ाई जाय तो वे भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. आइये जानते है गणेश उत्सव तिथि, मुहूर्त और गणेश जी को चढ़ाई जाने वाली उनकी प्रिय चीजे क्या है.
गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2023 Ganesh Chaturthi 2023
- साल 2023 में 19 सितंबर मंगलवार से दस दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होगी, जिसका समापन 28 सितंबर होगा.
- 19 सितंबर के दिन सुबह 10:54 मिनट से दोपहर 01:10 मिनट तक वृश्चिक लग्न रहेगा जो गणेश स्थापना के लिए अति शुभ होगा।
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 18 सितंबर दोपहर 12:39 मिनट|
- चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 19 सितंबर दोपहर 01:43 मिनट|
- 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर रवि योग रहेगा – सुबह 06:08 मिनट से दोपहर 01:48 मिनट|
- आइये जानते है गणेश जी को पूजा में क्या चढ़ाना शुभ होता है|
दूर्वा चढ़ाये
गणेश जी को दूर्वा बेहद प्रिय है गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश जी को दूर्वा चढ़ाना बिलकुल ना भूले। पूजा में दूर्वा चढ़ाने से सभी तरह की सुख संपदा में वृद्धि होती है. दूर्वा चढ़ाते समय गणेशजी के 11 मंत्रों का जाप करना चाहिए।
मोदक और लड्डू
धार्मिक कथाओ के अनुसार गणपति बप्पा को मोदक और लड्डू अति प्रिय है गणेश जी को उनके जन्मोत्सव के दिन पूजा में उनके प्रिय मोदक और लड्डू का भोग लगाए इससे वे जल्दी प्रसन्न होते है.
घी और गुड़
भगवान गणेश जी को घी और गुड़ का भोग लगाने से घर में धन व खुशहाली आती है. मान्यता है की जिस घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है, तो उस घर के मंदिर में सफेद रंग के गणपति की स्थापना कर घी व गुड़ का भोग लगाना चाहिए. इससे सभी प्रकार की बुरी शक्तियों घर से दूर चली जाती है.
सिन्दूर अर्पित करे
सिंदूर मंगल का प्रतीक माना जाता है। गणेशजी को सिन्दूर बहुत प्रिय है। ऐसी मान्यता है की गणपति जी को उनकी पूजा में सिन्दूर चढ़ाने से जातक को बुरी नजर नहीं लगती और संकटो से मुक्ति मिलती है।
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
केले अर्पित करे
गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी को दो केले चढ़ाएं. मान्यता है कि पूजा के दौरान कभी भी एक केला नहीं चढ़ाना चाहिए हमेशा जोड़े में ही केले चढ़ाने शुभ होते है. आज के दिन जरूरतमंद लोगो को केले का दान करने से मनोकामना पूरी होती है.







