Latest Friendship Status in Hindi
तू रूठा रूठा सा लगता है,कोई तरकीब बता मनाने की ,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा ,तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..।
करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले।
.”मत ढूढ़ ऍय दोस्त, कमजोरियां मुझमें, तु भी तो शामिल है, मेरी कमजोरियों में.
सच्ची दोस्ती बेज़ुबान होती है, ये तो आँखो से बयान होती है, दोस्ती मे दर्द मिला तो क्या, दर्द मे ही तो अपने और परायों की पहचान होती है..!
तेरी दोस्ती का गुलाम हुं वरना. .
शहेनसा से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हुं.. .!!
वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें हैं, जो हमें मुफ्त मिलती हैं।
मगर इनके बेशकीमती होने का अहसास तब होता है जब ये कहीं खो जाती हैं।
हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने लीन हो गए
पता ही नहीं चला गोलगप्पे कब 10 के तीन हो गए…
जरूरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो, सुंदर और बेहद खूबसूरत हो,
अच्छा तो वही इंसान होता हैं, जो तब आपके साथ हो, जब आपको उसकी जरूरत हो।
दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल नही जितना मुश्किल है, ऐसे दोस्त को ढूंढना जिस पर जान दी जा सके।
किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले एक बार अपने आप से पूछ ज़रुर लीजियेगा कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे …?
कहते है कि प्यार में नींद उड़ जाती है…
कोई हमसे भी करले …कम्बक्त नींद बहोत आती हे !
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको,
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं……!!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं….!!
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा ….!!
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,ज़िंदगी ग़मों से दूर नहीं होती,
इस दोस्ती को संभाल कर रखना,क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती. .!!
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर….!!
दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना.
एक इकलौता फूल मेरा बगीचा बन सकता है, और एक इकलौता दोस्त, मेरी दुनिया।
जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो..!!
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे, कभी न मिटने वाला एहसास रहे, कहने को तो छोटी सी है ये ज़िन्दगी, लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें|
“ज़िन्दगी वो जो गुज़र जाये, आंसू वो जो बह जाये, ख़ुशी वो जो मिल जाये, ग़म वो जो बीत जाये, मगर दोस्त वो जो हमेशा साथ निभाऐ |”
“दिलो में रहना मुश्किल नही दोस्तों, जिसको सहना आ गया..समझो उसको रहना आ गया…”
हम वक्त और हालात के साथ ‘शौक’ बदलते हैं, दोस्त नही !
“हर नई चीज अच्छी होती है! लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है..!!”
Jaanu बोलने वाली लड़की हो या न हो , पर oye hero बोलने वालीbest friend जरूर है…!
अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठें उन्हें मना लेना चाहिए क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं।
चाँद अगर रोशन है तो रोशनी आप हो फूल अगर महका है तो खुसबु आप हो बर्फ अगर ठंडी है तो ठंडक आप हो ज़िंदा अगर हम हैं तो ज़िंदगी आप हो
दा करते है दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे. जरुरत पड़े तो दिल से पुकारना, किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आयेंगे.
यही वफ़ा का सिला है तो कोई बात नही ये दर्द तुमने दिया है तो कोई बात नही मज़ाल कि कोई कहे मुझे दीवाना अगर ये तुमने कहा है तो कोई बात नही
गम के सागर मे कभी डूब ना जाना, कोई मंज़िल ना पा सको तो टूट ना जाना, ज़िंदगी मे अगर किसी की कमी महसूस हो तो, हम ज़िंदा हैं ये बात भूल ना जाना.
दोस्ती इम्तिहान नही प्यार मांगती है, नज़र और कुछ नही दोस्त का दीदार मांगती है, ज़िंदगी अपने लिए कुछ नही, लेकिन आपके लिए दुआ हज़ार मांगती है. मोहब्बत भी अजीब सी होती है. हर लम्हा उनकी कमी सी होती है.. चाहते हैं उनको इस कदर हम.. खरोंच उनको लगे तो तकलीफ़