फादर्स डे कब मनाया जाता है Father’s Day Special Status Quotes
पापा पर शायरी – फादर्स डे वो खास दिन है जो पिता को याद कर उनके सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाता है विश्व के कई देशों में अलग-अलग तारीख और दिन पर इसे मनाते है. भारत में फादर्स डे यानी पितृ दिवस हर वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार पर मनाया जाता है। 2023 में 20 जून रविवार को Fathers Day मनाया जायेगा| यहां पर आपको फादर्स डे स्टेटस 2023 पापा पर बेहतरीन शायरी बताई गयी है जैसे – पापा पर शायरी हिंदी में और पापा पर दो लाइन शायरी पापा की दर्द भरी शायरी पापा शायरी और पापा पर प्यार भरे बधाई संदेश पापा दिवस पर दिल छू लेने वाली शायरी आदि बताई गयी है. आइये जानते है फादर्स डे से जुड़े कुछ ख़ास शायरी सन्देश|
पिता ज़मीर हैं
पिता जागीर है
जिसके पास ये हैं
वह सबसे अमीर है
मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो.
हैप्पी फादर्स डे
दुनिया की भीड़ में
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा
मेरी तकदीर वो है..
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के काम.
हैप्पी फादर्स डे
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
चुपके से 1 दिन रख आऊं,
सभी खुशियां उनके सिरहाने में!
जिन्होंने एक अरसा बिता दिया,
मुझे बेहतर इंसान बनाने में!!
हैप्पी फादर्स डे
मेरी तकदीर में एक भी गम न होता
अगर तकदीर लिखने का हक़ मेरे पिता को होता
मेरे पिता ही मेरी दौलत मेरी शान है,
उनके कदमों में ही तो मेरा सारा जहान है।
Dad I wish you happiness
I send you love
I wish you blessings from above.
Happy Father’s Day!
My father is just like a candle to me,
who brings light in the darkness.
Happy Father’s Day Papa…!!
I feel safe when u r with me
U show me fun things 2 do
U make my life much better
The best father I know is u.
Happy Fathers Day Dad
Happy Fathers Day
I am lucky that I was given the
best father in the world.
Happy Father’s Day Dad..