ज्ञानवर्धक पहेलियाँ Interesting Riddles And Puzzles |
यहाँ पर आपको 10 मजेदार सभी प्रकार की जिसे जासूसी, ज्ञानवर्धक, पहेलियाँ दी गयी है. आपको हर पहेली का उत्तर 20 सेकंड में देना है. अगर आप हर पहेली का उत्तर 20 सेकंड में दे देते है तो समझिये की आप जीनियस है.
Puzzle 1.
दो सुन्दर लड़के
दोनों एक रंग के
एक बिछड़ जाय तो
दूसरा काम ना आये
Puzzle 2.
पढ़ने में लिखने में
दोनों में हो आता काम
पेन नहीं कागज़ नहीं
बताओ मेरा नाम
Puzzle 3.
कमर बांधे घर में रहती
सुबह-शाम जरूरत है पड़ती
बताओ क्या ?
Puzzle 4.
ऐसी कौन सी जगह है
जहाँ अमीर और गरीब दोनों को ही
कटोरी लेकर खड़ा होना पड़ता है
Puzzle 5.
हरी थी भरी थी
मन लाख मोतियों से जड़ी थी
राजा जी केबाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी
Puzzle 6.
तीन पेरो वाली तितली कढ़ाई से नहा धोकर निकली
Puzzle 7.
ऐसा कौन सा शब्द है जिसे लिखते तो है
लेकिन पढ़ते नहीं
Puzzle 8.
गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा देती है
ऐसा कौन है जो दोनों देता है
Puzzle 9.
दो अंगुल की है सड़क
उस पर रेल चले बेधड़क
लोगों के हैं काम आती
समय पड़े तो खाक बनाती।
Puzzle 10.
अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं
भूख लगे तो खा सकते हैं
अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं
बोलो क्या है वो ?
उत्तर
-
जूता 2. चश्मा 3. झाड़ू 4. गोलगप्पे की दूकान 5. भुट्टा 6. समोसा 7. नहीं 8. दुकानदार 9. माचिस 10. नारियल