देवउठनी एकादशी 2025 तिथि व शुभ मुहूर्त Dev Uthani Ekadashi 2025
शास्त्रों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी के दिन भगवान् विष्णु योग निंद्रा से जागते है इसके बाद मांगलिक कार्य शुरू हो जाते है. बहुत सी जगहोंपर इस दिन या इसके अगले दिन तुलसी विवाह कराया जाता है. इस दिन व्रत करने और कुछ खास उपाय से मनोकामना पूरी होती है. आइये जानते है साल 2025 में देवउठनी एकादशी कब है, पूजा व पारण का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन के विशेष उपाय क्या है|
देवउठनी एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2025 Dev Uthani Ekadashi Date Time 2025
- साल 2025 में देवउठनी एकादशी का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 1 नवंबर सुबह 09:11 मिनट
- एकादशी तिथि समापन – 2 नवंबर सुबह 07:31 मिनट
- अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11:42 मिनट से दोपहर 12:27 मिनट
- एकादशी पारण – 2 नवंबर दोपहर 01:11 मिनट से दोपहर 03:23 मिनट
- हरि वासर समापन – दोपहर में 12:55 मिनट
देवउठनी एकादशी पूजा विधि Dev Uthani Ekadashi Vrat puja Vidhi
देवउठनी एकादशी के दिन पूजा से पहले स्नान करे और व्रत का संकल्प लें. पूजा स्थल पर रंगोली बनाकर घी का दीपक जलाएं. गन्ने का मंडप तैयार कर विष्णु प्रतिमा स्थापित करे. भगवान हरि को गन्ना, सिंघाड़ा, लड्डू, ऋतुफल अर्पित करें. इसके बाद व्रत कथा पढ़कर आरती करे अंत में शंख व घंटा बजाकर भगवन विष्णु को जगाये.
देवउठनी एकादशी उपाय Dev Uthani Ekadashi Niyam 2025
- शास्त्रों के अनुसार एकादशी की शाम तुलसी के पास घी के पांच दीपक जलाने से मनोकामना पूरी होती है.
- इस दिन आप पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर सात बार पेड़ की परिक्रमा करना लाभकारी होता है.
- इस दिन तुलसी विवाह करने से कन्यादान का पुण्य प्राप्त होता हैं।
- देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में कच्चा दूध और गन्ने का रस अर्पित करना चाहिए।





