2 अप्रैल नवरात्र नवा दिन राशिफल 2020 Chaitra Navratri Aaj ka Rashifal 2020

चैत्र नवरात्र इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत Chaitra Navratri Horoscope 2020

CChaitra Navratrihaitra Navratri  – Aaj ka Rashifal in Hindi Today Horoscope 2 अप्रैल 2020 राशिफल – हम आपको 2 अप्रैल 2020 का राशिफल बताने जा रहे है.

मेष राशि Aries Daily Rashifal –

मेष राशि – भाग्य का सहारा मिलेगा, जिससे बिगड़े हुए काम बनेंगे। आर्थिक स्थिति में वृद्धि  व रुके कार्यों में प्रगति के योग है. भाई बहनो के साथ अच्छी बॉन्डिंग रहेगी. जीवनसाथी का आपको हर मोड़ पर साथ मिलेगा. इस दौरान सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.

टिप ऑफ़ द डे – लक्ष्य पर फोकस करे.

आज आपका भाग्य – 3.8/5

वृषभ राशि Taurus Today Horoscope –

वृष राशि – आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. माता सिद्धिदात्री की कृपा से रुके हुए कार्य पुनः सम्पन्न होंगे. काम के सिलसिले में आप अपनी मेहनत और बुद्धि से हर मुश्किल काम को आसान बना लेंगे।  लव लाइफ आज बढ़िया रहेगी साथ ही पार्टनर से कोई बेहतरीन उपहार भी मिल सकता है. सेहत पहले से बेहतर रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – बड़े – बुजुर्गो का आर्शीर्वाद ले.

आज आपका भाग्य – 5/5

मिथुन राशि Gemini Today Horoscope –

मिथुन राशि – नवरात्र का नवां दिन मिथुन राशि के जातको के लिए फलदायी रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में लाभ होने के पूर्ण योग है. हालांकि घरेलू कार्यों में आप अधिक व्यस्त हो सकते है.. परिवार के साथ क्वाल्टीय टाइम स्पेंड करेंगे. इस समय अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें.

टिप ऑफ़ द डे – जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न ले.

आज आपका भाग्य – 4.5/5

कर्क राशि Cancer Today Horoscope –

कर्क राशि – दिन की शुरुआत अच्छी होगी| आपकी पर्सनल लाइफ में आपके पार्टनर की ख़ुशी व हंसी की रौनक रहेगी | व कार्यक्षेत्र में भी आपके कार्यों की प्रशंसा हो सकती है. दांपत्य जीवन में प्रेम और अच्छे समय की प्राप्ति होगी। सेहत की दृष्टि से दिन बढ़िया रहेगा.

टिप ऑफ़ द डे – अच्छे समय का लाभ ले.

आज आपका भाग्य – 4/5

सिंह राशि Leo Today Horoscope –

सिंह राशि – आज का दिन आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा. पुरे दिन मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा. आज मान-सम्मान में होगी वृद्धि होने के योग है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी हालाँकि व्यय भी अधिक हो सकता है. सेहत आज बढ़िया रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – धैर्य से काम ले.

आज आपका भाग्य – 5/5

कन्या राशि Virgo Rashifal Today –

कन्या राशि –कन्या राशि के जातको के लिए नवरात्र का नवा दिन शुभ रहेगा. कार्यक्षेत्र तथा व्यावसायिक स्थल पर आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक मामलों में तरक्की के योग है. गृहस्थजीवन में आनंद का वातावरण रहेगा। पार्टनर की और से कोई खुशखबरी मिल सकती है. सेहत आज अच्छी रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – परिवार को समय दे.

आज आपका भाग्य – 3.8/5

तुला राशि Libra Today Horoscope –

तुला राशि – आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। आज प्रत्येक कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। प्रियजनों के साथ हुई मुलाकात से मन आनंदित होगा। आज आप मनोरंजन के पीछे अधिक धन व्यय कर सकते है. इसलिए आर्थिक मामलों में संभलकर चलें. सेहत आज बढ़िया रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – बड़ो का आशीर्वाद ले.

आज आपका भाग्य – 4.5/5

वृश्चिक राशि Scorpio Today Horoscope –

वृश्चिक राशिआज आप पूरे दिन प्रसन्न रहेंगे। माता सिद्धिदात्री की कृपा से आपके घर में सुख समृद्धि भरा माहौल रहेगा. मित्रों और स्वजनों से मुलाकात के योग है.. इस समय आर्थिक लाभ एवं भाग्यवृद्धि के योग हैं। मानसिक शांति के साथ ही शारीरिक स्फूर्ति भी रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – वाणी मे मधुरता बनाए रखें। 

आज आपका भाग्य – 4/5

धनु राशि Sagittarius Today Horoscope –

धनु राशि – नौकरी – व्यवसाय के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा.  व्यवसाय में आज आपको मनोकूल परिणाम मिलने वाले हैं। उच्चाधिकारी एवं वरिष्ठ लोगो के सयोग से आर्थिक लाभ होने के योग है. पारिवारिक वातावरण खुशहाल रहेगा हालाँकि अपनी सेहत पर ध्यान दे.

टिप ऑफ़ द डे – आलस्य से दूर रहे.

आज आपका भाग्य – 5/5

मकर राशि Capricorn Today Horoscope –

मकर राशि – नए कार्यों की शुरूआत के लिए दिन उत्तम है.किसी नए व कार्य की प्रेरणा आपको मिल सकती है. व्यापार में आर्थिक लाभ होने के योग है. फैमिली के साथ किसी धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते है. सेहत आज दुरुस्त रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – निर्णय सोच – समझकर ले.

आज आपका भाग्य – 3.8/5

कुम्भ राशि Aquarius Today Horoscope –

कुम्भ राशि – नवरात्र का नवां दिन कुम्भ राशि के लोगो के लिए शुभ रहेगा. कार्य में मन की एकाग्रता से सफलता मिलेगी साथ ही व्यापार व नौकरी में लाभ होने के योग है. परिवार के लोगो का आपको अपने कार्यों में पूर्ण सहयोग मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – धैर्य से काम ले.

आज आपका भाग्य – 5/5

मीन राशि Pieces Today Horoscope –

मीन राशि –दिनमान अनुकूल रहेगा. कार्यक्षेत्र या व्यव्यसायिक क्षेत्र में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श की स्थिति बन रही है. आज घर की सजावट में आपको परिवर्तन करने की इच्छा हो सकते है. पारिवारिक परिजनों से लाभ मिलेगा। सेहत सामान्य रहेगी.

टिप ऑफ़ द डे – निर्णय सोच – समझकर ले.

आज आपका भाग्य – 4.5/5

error: