चैत्र अमावस्या उपाय Chaitra Amavasya Upay
चैत्र अमावस्या शुभ मुहूर्त 2025 Chaitra Amavasya 2025 Date
- साल 2025 में चैत्र अमावस्या 29 मार्च शनिवार को है|
- अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 28 मार्च सायंकाल 07:55 मिनट|
- अमावस्या तिथि समाप्त – 29 मार्च सायंकाल 04:27 मिनट|
- स्नान दान मुहूर्त – प्रातःकाल 04:42 मिनट से प्रातःकाल 05:28 मिनट|
- अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:01 मिनट से दोपहर 12:51 मिनट|
- इस बार चैत्र अमावस्या शनिवार को पड़ रही है ऐसे में इस दिन शनिश्चरी अमावस्या का संयोग बनेगा|
चैत्र अमावस्या पूजा विधि Amavasya Puja Vidhi
चैत्र अमावस्या के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद साफ़ वस्त्र धारण कर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु, माँ लक्ष्मी, भगवान शिव और शनिदेव की विधिवत पूजा करे. पीपल के पेड़ की पूजा करें, शनि मंदिर में दीपक जलाएं और अमावस्या व्रत कथा सुनें अंत में आरती कर भोग लगाएं.
चैत्र अमावस्या क्या करे क्या न करे Chaitra Amavasya Niyam
- चैत्र अमावस्या के दिन माँ गंगा के नामो का जप और आरती करना शुभ होता है.
- इस दिन स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए.
- पितृ दोष से मुक्ति के लिए काले तिल से पितृ तर्पण करना चाहिए।
- इस दिन ब्राह्राणों, गाय, कुत्ते, चींटी और कौए को भोजन करना चाहिए.
- इस दिन बाल, नाखून नहीं कटवाने चाहिए.
- इस दिन तामसिक भोजन ना करे.
- इस दिन पीपल और तुलसी पूजा करना शुभ होता है.
- यह शनि अमावस्या होगी इस दिन लोहे का सामान और शनि से जुड़ी किसी भी चीज की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.
- शनि अमावस्या के दिन शनि देव की मूर्ति के पास सरसों के तेल का दीया जलाएं.
- शनि अमावस्या पर जरूरतमंदो को काले तिल, काले कंबल और काले कपड़े दान करें.