विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त 2026 Vishwakarma Puja Vidhi 2026
विश्वकर्मा पूजा भगवन विश्वकर्मा जी को समर्पित है आश्विन मास में कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाती है इस दिन भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म हुआ था. इस दिन कारखानों और फैक्ट्रियों में औजारों की पूजा करना शुभ होता है. आइये जानते है साल 2026 में विश्वकर्मा पूजा कब है, कन्या संक्रांति क्षण का समय, पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है.
विश्वकर्मा पूजा 2026 तिथि व शुभ मुहूर्त Vishwakarma Puja Shubh Muhurat 2026
- साल 2026 में विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर को की जायेगी|
- इस दिन सूर्य देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे|
- कन्या संक्रांति का क्षण – प्रातःकाल 07:58 मिनट |
- विजय मुहूर्त – दोपहर 02:18 मिनट से दोपहर 03:07 मिनट|
- अभिजित मुहूर्त – प्रातःकाल 11:51 मिनट से दोपहर 12:40 मिनट|
विश्वकर्मा पूजा विधि Vishwakarma Pooja Vidhi
शास्त्रों की माने तो विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रातःकाल स्नान कर भगवान विश्वकर्मा जी का ध्यान करे और पूजा का संकल्प ले. पूजास्थल पर विश्वकर्मा जी की तस्वीर स्थापित कर उन्हें साबुत चावल, फल- फूल, रोली, सुपारी, धूप, दीपक, रक्षा सूत्र, दही, मिठाई अर्पित करे. भगवन विश्वकर्मा जी पहले वास्तुकार माने जाते है इसीलिए इस दिन मशीन व औज़ारो की पूजा करे. भगवान विश्वकर्मा जी के मंत्र “ऊं विश्वकर्मणे नमः” का जाप कर श्री विश्वकर्मा चालीसा पड़ें। अंत में भोग और आरती कर प्रसाद वितरण करे.




