इन्दिरा एकादशी कब है 2025 Indira Ekadashi Kab Hai 2025

इन्दिरा एकादशी उपाय Ekadashi Vrat Ke Upay

शास्त्रों में एकादशी व्रत का खास महत्व होता है पंचांग के अनुसार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इन्दिरा एकादशी कहते है। इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा करने पर मनोकामना पूरी होती है. आइये जानते है साल 2025 में इन्दिरा एकादशी व्रत तिथि, पूजा व पारण मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

इन्दिरा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Indira Ekadashi Date time 2025

  1. साल 2025 में इन्दिरा एकादशी का व्रत 17 सितम्बर को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 17 सितम्बर प्रातःकाल 12:21 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 17 सितम्बर रात्रि 11:39 मिनट पर|
  4. गोधूलि मुहूर्त – सायंकाल 06:24 मिनट से सायंकाल 06:47 मिनट |
  5. पारण का समय – 18 सितम्बर प्रातःकाल 06:07 मिनट से प्रातःकाल 08:34 मिनट तक|
  6. द्वादशी समाप्ति का समय – रात्रि 11:24 मिनट|

इन्दिरा एकादशी पूजा विधि Indira Ekadashi Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार एकादशी की सुबह स्नान के बाद सूर्य को जल अर्पित कर व्रत का संकल्प ले. पूजास्थल पर भगवान् विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिमा के सामने धूप-दीप जलाये. अब फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत व तुलसी दल अर्पित करें और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इसके बाद व्रत कथा पढ़कर आरती करे. अगले दिन द्वादशी की सुबह व्रत का पारण कर ब्राह्मण को दान-दक्षिणा देकर विदा करे.

इन्दिरा एकादशी उपाय Indira Ekadashi Upay

  1. पितृ पक्ष में पड़ने वाली एकादशी के दिन तुलसी के उपाय लाभकारी होते है इस दिन पूजा-अर्चना के बाद तुलसी के पौधे में गन्ने का रस अर्पित करें।
  2. आज के दिन भगवान विष्णु को गुलाब का फूल अर्पित करे. यदि आप एकादशी के दिन भगवान विष्णु को गुलाब का फूल चढ़ाते हैं तो आपके सौभाग्य में वृद्धि होती है.
  3. एकादशी के दिन तुलसी के पेड़ और पीपल के पेड़ की पूजा कर तुलसी के पेड़ के पास घी का एक दीपक जलाएं और पीपल के पेड़ के पास सरसों के तेल का एक दीपक जलाएं। इस उपाय से आपके पितृ प्रसन्न होते है.
error: