हरियाली तीज पूजा विधि Teej Puja Vidhi
Hariyali Teej Kab Hai 2025 Date पंचांग केअनुसार हरियाली तीज का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर भगवन शिव और माता पार्वती का पूजन करती है. इस बार हरियाली तीज का पर्व रवि योग में मनाया जायेगा. आइये जानते है साल 2025 में हरियाली तीज कब है 26 जुलाई या 27 जुलाई, पूजा मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि और इस व्रत के नियम क्या है|
हरियाली तीज 2025 Hariyali Teej Kab Hai 2025
- साल 2025 में हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा|
- तृतीया तिथि शुरू – 26 जुलाई रात्रि 10:41 मिनट|
- तृतीया तिथि समाप्त – 27 जुलाई रात्रि 10:41 मिनट |
हरियाली तीज पूजा के शुभ मुहूर्त Hariyali Teej Muhurat 2025
- ब्रह्म मुहूर्त – प्रातःकाल 4:17 मिनट से लेकर प्रातःकाल 4:58 मिनट|
- अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:00 मिनट से प्रा दोपहर 12:55 मिनट|
- रवि योग – शाम 4:23 मिनट से लेकर 28 जुलाई की सुबह 5:40 मिनट तक
हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले. इसके बाद सोलह श्रृंगार करे और फिर काली मिट्टी से शिव परिवार की प्रतिमा बनाएं. अब प्रतिमा को एक चौकी पर स्थापित कर उनका श्रृंगार करे धूप-दीप जलाये और सभी पूजन सामग्री अर्पित करे. मां पार्वती को सोलह श्रृंगार चढ़ाएं. इसके बाद तीज व्रत की कथा पढ़ें या सुने | अंत में आरती करे.
हरियाली तीज नियम Hariyali Teej Niaym
- शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन महिलाओ को निर्जल व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए.
- इस दिन 16 श्रृंगार करना शुभ होता है.
- पूजा में माता पार्वती को 16 श्रृंगार जरूर अर्पित करें.
- हरियाली तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा प्रदोष काल में करना शुभ होता है.
- इस दिन बाल या नाखून नहीं काटने चाहिए.
- हरियाली तीज व्रत का पारण चतुर्थी तिथि को सूर्योदय के बाद करना चाहिए.
- व्रत के दिन तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.