गुरु पूर्णिमा 2025 में कब है Guru Poornima 2025 Date Time

गुरु पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2025 Guru Poornima Puja Vidhi 2025

Guru Poornima 2025 Date TimeGuru Poornima 2025 Date Time सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि बेहद खास मानी गयी है. आषाढ़ माह में आने वाली पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है क्योंकि इस दिन वेदों के रचयिता महृषि गुरु वेद व्यास जी का जन्म हुआ था, इसलिए इसे गुरु पूर्णिमा कहते है. हिंदु धर्म में महर्षि वेदव्यास जी को प्रथम गुरु माना जाता है. इस दिन गंगा स्नान, माता लक्ष्मी, भगवन विष्णु, चंद्रदेव और गुरु की पूजा का विशेष महत्व है. आइये जानते है साल 2025 में गुरु पूर्णिमा कब है, दिन व तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूर्णिमा तिथि कब तक रहेगी है.

गुरु पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2025 Guru Poornima 2025 Shubh Muhurat

  1. साल 2025 में गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई गुरुवार को है|
  2. चंद्रोदय का समय – सायंकाल 07:20 मिनट|
  3. पूजा का अभिजीत शुभ मुहूर्त – प्रात:काल 11:59 मिनट से दोपहर 12:54 मिनट|
  4. गोधूलि मुहूर्त- सायंकाल 7:21 मिनट से सायंकाल 7:41 मिनट तक।

पूर्णिमा तिथि कब से कब तक Guru Poornima Time 2025

  1. साल 2025 में आषाढ़ माह की गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को होगी.
  2. पूर्णिमा तिथि का प्रारम्भ होगा – 10 जुलाई प्रातःकाल 01:36 मिनट|
  3. पूर्णिमा तिथि का समापन होगा – 11 जुलाई प्रातःकाल 02:06 मिनट|

गुरु पूर्णिमा पूजा विधि Ashadh Purnima puja vidhi

गुरु पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर किसी पवित्र नदी अन्यथा घर पर ही गंगाजल मिले जल से स्नान करें और सूर्य देव को जल का अर्घ्य दे. इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान् विष्णु की प्रतिमा को पंचामृत से अभिषेक कराये. अब उन्हें धूप दीप व तुलसी पत्र अर्पित करे. खीर का भोग लगाए. माँ लक्ष्मी को कौड़िया अर्पित करे. व्रत कथा और आरती कर रात्रि में चंद्रपूजन करे.  गुरु पूर्णिमा के दिन महर्षि वेदव्यास जी की आराधना करें और मिठाई का भोग लगाएं. गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु का ध्यान कर उन्हें नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करे.

error: