वृषभ राशि भविष्यफल 2017 Taurus Horoscope/ Vrishabha Rashi 2017
वर्ष 2017 वृषभ राशि के जातको के लिए लाभदायक है. इस वर्ष इस राशि के जातको को प्रतिष्ठित व् विपरीत लिंग के लोगो से सहयोग प्राप्त होगा. जिससे वृषभ राशि के लोगो को लाभ हो सकता है. इस वर्ष आपके पास धन का आगमन होते रहेगा तथा आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं. वर्ष 2017 के मध्य में आपके रुके हुए व् बिगड़े हुए काम बनने के योग हैं. यदि आपने किसी कार्य के लिए धन का निवेश किया है तो आपको उसमे फायदा हो सकता है.
इस वर्ष यदि आप जमींन या किसी व्यवसाय में धन लगाएंगे तो आपको लाभ होगा. वृषभ राशि के लोग इस वर्ष में अपने खर्चो पर थोड़ा नियंत्रण रखें जिससे आपको फायदा हो सकता है. इस वर्ष आपको पारिवारिक सुख की अनुभूति हो सकती है तथा संतान की तरफ से भी आप सुखो की प्राप्ति कर सकते हैं.
इस वर्ष आपके जीवनसाथी को कुछ शारीरिक परेशानिया हो सकती है मगर यह परेशानिया जल्दी ही समाप्त हो जाएंगी. अपने फिजूल के खर्चो को कम करने की कोशिश करे इससे इस वर्ष के अंत तक आपको धन का लाभ हो सकता है.
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope/Vrishabha Rashi) – 2017 – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
वृषभ मित्र-राशियाँ 2017 – कुम्भ तथा मकर।
वृषभ शत्रु-राशियाँ 2017 – सिंह, धनु और मीन।
वृषभ राशि रत्न 2017 – हीरा।
वृषभ शुभ रुद्राक्ष 2017 – छह मुखी रुद्राक्ष
वृषभ राशि के शुभ रंग 2017 – क्रीम, हरा और नीला रंग
वृषभ राशि के शुभ अंक 2017 – 6, 15, 24, 33, 42 और 51
वृषभ राशि के सकारात्मक तथ्य 2017 – आप दृढ़ निश्चयी व परिश्रमी
वृषभ राशि के नकारात्मक तथ्य 2017 – तनाव से बचना श्रेष्ठ रहेगा
वृषभ अनुकूल-देवता 2017 – श्री लक्ष्मी जी और श्री सरस्वती देवी जी
वृषभ राशि की शुभ दिशा 2017 – दक्षिण दिशा।