X

अब्दुल कलाम जी के जीवन की कुछ रोचक बाते Interesting things of APJ Abdul Kalam’s life

अब्दुल कलाम जी का जीवन परिचय Autobiography of Abdul Kalam’s

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे एपीजे अब्दुल कलाम जो को मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता था. इन्हें खोना भारत देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.अब्दुल कलाम जी को पीपल्स प्रेजिंडेट भी कहा जाता था उनके विचार बहुत ही प्रेरणादायी होते थे.

कलाम जी का व्यक्तिगत परिचय Kalam’s personal introduction

  • कलाम जी का पूरा नाम- डॉक्टर अबुल पाकिर जेनुलाब्द्दीनअब्दुल कलाम
  • कलाम जी का जन्म- 15 अक्टूबर 1931
  • अब्दुल कलाम जी का जन्मदिन- धनुषकोडी, रामेश्वरम, तमिलनाडु
  • अब्दुल कलाम जी के माता का नाम- अंसिमा जेनुलाब्द्दीन
  • अब्दुल कलाम जी के पिता का नाम- जैनुलब्दीन
  • अब्दुल कलाम जी की मृत्यु- 27 जुलाई 2015
  • राष्ट्रपति पद- 2002-07
  • अब्दुल कलाम जी के शौक- किताबें पढ़ना, लिखना, वीणा वादन

अब्दुल कलाम जी का जन्म और शैक्षिक योग्यता Birth and education qualification of Kalam

अब्दुल कलाम जी का जन्म एक साधारण परिवार में 15 अक्टूबर 1931 को धनुषकोडी गाँव (रामेश्वरम, तमिलनाडु) में एक मध्यमवर्ग मुस्लिम परिवार में हुआ था. अपनी मेहनत और बुद्धिमानी से इन्होंने न सिर्फ   विज्ञान के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल की ये भारत के राष्ट्रपति पद पर भी आसीन हुए | कलाम जी जब छ साल के थे तब उनके पिता जैनुलब्दीन ने एक नाव खरीदी थी उससे वो हिन्दू तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम से धनुषकोडी लाने ले जाने का काम किया करते थे. कलाम अपने चार भाइयो और एक बहन में सबसे छोटे थे.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की शिक्षा की शरुआत रामेश्वर के पंचायत प्राथमिक विद्यालय से हुई थी वे पढ़ाई के साथ-साथ अखबार बाँटने का काम भी करते थे उन्होंने 1958 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलजी से अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और हावरक्राफ्ट परियोजना पर काम किया जिसके बाद उन्होंने भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में प्रवेश किया. 

सर्वोच्च सम्मान Highest honor

डॉ कलाम को 1977 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. वह भारत के सर्वोच्च पद पर भी आसीन रहे और 2002 से 2007 के बीच डॉ कलाम, भारत के 11 वें राष्ट्रपति के पद पर भी आसीन रहे.

अब्दुल कलाम जी की बुक्स और उनकी रचनाएँ Abdul Kalam’s books and their compositions
  • इंडिया 2020 – ए विजन फॉर दी न्यू मिलेनियम
  • विंग्स ऑफ़ फायर- ऑटोबाईग्राफी
  • इग्नाइटेड माइंड
  • ए मेनिफेस्टो फॉर चेंज
  • मिशन इंडिया
  • इंस्पायरिंग थॉट
  • माय जर्नी
  • एडवांटेज इंडिया
  • यू आर बोर्न टू ब्लॉसम
  • दी लूमिनॉस स्पार्क
  • रिग्नीटेड
एपीजे अब्दुल कलाम जी की मृत्यु Death of APJ Abdul Kalam

एपीजे अब्दुल कलाम 27  जुलाई 2015  को शिलॉन्ग गए थे वहां IIM शिलॉन्ग में एक फंक्शन था जहाँ अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी थी कॉलेज में बच्चों को लेक्चर देते समय उनकी तबियत खराब होने के कारण उन्हें शिलॉन्ग के हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट कराया गया था और उन्होंने वही अपने जीवन की अंतिम साँसे ली इस दुखद घटना पर 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी थी. वह 84  साल के थे.  

प्रश्न 1. एपीजे अब्दुल कलाम कौन थे?

उत्तर . एपीजे अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे.

प्रश्न 2. अब्दुल कलाम का जन्म कहाँ हुआ था ?

उत्तर . एपीजे अब्दुल कलाम जी का जन्म धनुषकोडी गाँव (रामेश्वरम, तमिलनाडु)  में हुआ था.

प्रश्न 3. एपीजे अब्दुल कलाम जी का पूरा नाम क्या था?

उत्तर . एपीजे अब्दुल कलाम जी का पूरा नाम डॉक्टर अबुल पाकिर जेनुलाब्द्दीनअब्दुल कलाम था.

प्रश्न 4 . अब्दुल कलाम जी की माता का नाम क्या था?

उत्तर. अब्दुल कलाम जी की माता का नाम अंसिमा जेनुलाब्द्दीन था.

प्रश्न 5  अब्दुल कलाम जी के पिता का नाम क्या था?

उत्तर. अब्दुल कलाम जी के पिता का नाम जैनुलब्दीन था.

प्रश्न 6. अब्दुल कलाम जी की मृत्यु कब हुई थी?

उत्तर. अब्दुल कलाम जी की मृत्यु 27 जुलाई 2015 को हुई थी.

Related Post