मेष राशिफल 2018 Mesh Rashifal 2018 Aries Horoscope 2018 Predictions

Rashifal 2018 मेष राशिफल मासिक वार्षिक भविष्यफल Aries Horoscope Predictions Forecast 2018 –

मेष राशिफल 2018 मेष राशिफल 2018 के अनुसार ये साल मेष राशि के जातको के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस साल आपको अपनी लाइफ में कई महत्वपूर्ण सकारात्मक बदलाव होते हुए दिखाई देंगे. इस साल आपके द्वारा समझदारी से लिए गए आपके कुछ फ़ैसले आपको बेहतर परिणाम देंगे.

इस साल परिवार में  शांति और ख़ुशियों की भरमार रहेगी. तो आईये दोस्तों, अब जानते है मेष राशि के जातको के लिए वर्ष 2018 कैसा रहने वाला है.

मेष राशिफल 2018 मेष राशि के कुछ रोचक तथ्य Some Interesting Facts about Aries –

मेष राशि के नाम के अक्षर Aries Zodiac Name Start With–  चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

मेष राशि का स्वरूप – मेंढा

मेष राशि का स्वामी ग्रह– मंगल

मेष राशि का राशि तत्त्व – अग्नि तत्व:

मेष राशि का स्वभाव– उग्र स्वभाव

मेष राशि की मित्र राशियाँ – सिंह, तुला और धनु राशियाँ इनकी मित्र होती है ।

मेष राशि की शत्रु राशियाँ – मिथुन, कन्या राशि ।

मेष राशि का शुभ रत्न – मूंगा रत्न ।

मेष राशि का शुभ रुद्राक्ष– तीन मुखी ।

मेष राशि का अनुकूल रंग – लाल, पीला, गेरुआ ।

मेष राशि का शुभ दिन – मंगलवार, रविवार, वृहस्पतिवार ।

मेष राशि के अनुकूल देवता– शिवजी, भैरव जी, श्री हनुमान जी,

मेष राशि के अनुकूल ग्रह– सूर्य, वृहस्पति, चन्द्र,

मेष राशि के लिए व्रत उपवास- मंगलवार

मेष राशि के अनुकूल अंक – 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72

मेष अनुकूल तारीखें– 9, 18, 27

मेष राशि के सकारात्मक तथ्य– कुटुम्ब को पालने वाले, चुनौती को स्वीकार करने वाले, सदैव क्रियाशील

मेष राशि के नकारात्मक तथ्य– अधीर, अविवेकी, स्वार्थी, ईर्ष्यालु, व्यर्थ घमंडी, अहंकारी, मोटे

मेष राशि की शुभ दिशा– पूर्व

मेष राशिफल 2018 शिक्षा और करियर Aries Education Career Horoscope By Date of Birth 2018 –

भविष्यफल 2018 के अनुसार ये साल मेष राशि के छात्रों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है. इस साल छात्रों को कई सारे शानदार अवसर भी प्राप्त होंगे। इस साल परीक्षा के परिणाम आपके पक्ष में होंगे। इस साल आपका रुझान कुछ नया सीखने में होगा और इसका साथ ही आपके कौशल का विकास होगा। कार्यक्षेत्र के मामले में यह साल आपके लिए औसत रहने वाला है. हालांकि मई से नवंबर माह तक की अवधि में आपको अच्छे परिणाम मिलने की अपार संभावना है. सैलरी में तनख़्वाह में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही पदोन्नती की भी पूरी संभावना है।

साथ ही यदि इस राशि के जातक साल 2018 में नौकरी की तलाश में हैं तो आपकी यह ख़्वाहिश भी इस साल अवश्य पूरी होगी। जो छात्र काफी समय से प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है उन्हें भी अच्छे परिणाम मिलेंगे के पूरे योग बन रहे है. इसलिए निरंतर मेहनत करें और हार ना माने.

मेष राशिफल आर्थिक स्थिति 2018 Aries Finance Yearly Horoscope Prediction 2018-

मेष राशिफल 2018 के अनुसार यदि मेष राशि के जातको की आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो इस साल आप पूरे साल एक बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करके चलेंगे जिससे आपको पेसो की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. अगर इस साल आप कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो यह समय इसकी गवाही दे रहा है। अतः आप इस साल अपना कोई नया कारोबार भी शुरू कर सकते है. इसके साथ ही अगर आपने किसी को पैसे उधार में दिए है तो वो भी वापस आने के पूर्ण योग बन रहे है.

मेष राशिफल 2018 पारिवारिक जीवन Aries Family Monthly Horoscope By name First Letter-

राशिफल 2018 के अनुसार इस साल आप अपने काम के मामले में काफी व्यस्त रहने वाले है जिसके कारण आप अपने परिवार के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाएंगे.  लेकिन आप ये अच्छे से जानते है कि आपके परिवार वालों को सबसे पहले आपकी खुशी और आपका प्यार चाहिए. साल के मध्य भाग में परिवार के साथ कही घूमने का प्लान बन सकता है.  इस साल आपको माता-पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही बड़े भाइयों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। क़ारोबार में उनका पूरा साथ मिलेगा और आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा।

जानें 12 राशियों का भविष्यफल 2018

मेष राशि के जातको का प्रेम विवाह भविष्यफल 2018 Aries Love Horoscope Prediction 2018 –

मेष राशिफल 2018 के अनुसार प्यार के मामले में यह साल आपके लिए काफी यादगार रहने वाला है. इस साल आप अपने पार्टनर को समझे का बखूबी प्रयास कर्नेगे जिससे आपके संबंधों में मधुरता आएगी।

जो जातक प्रेम-संबंधों को शादी के बंधन में बांधना चाहते हैं उनके लिए भी ये समय उपयुक्त है. और अगर आप किसी को मन ही मन पसंद करते हैं और उसे प्रपोज़ करना चाहते हैं तो यह समय इसके लिए बहुत ही शानदार है। इसके साथ ही ध्यान रखें कि अपने पार्टनर को ऐसे शब्द ना कहे जिससे उन्हें ठेस पहुंचे.

मेष राशिफल 2018 स्वास्थ्य जीवन Aries Astrology Health Horoscope 2018 –

मेष राशिफल 2018 के अनुसार सेहत के मामले में यह साल आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. सभी पुरानी बीमारियों से निजात मिलने के योग बन रहे है इसलिए अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें. साथ ही रोजाना योग, ध्यान और व्यायाम भी करें.

FAQ-

प्रश्न- मेष राशि राशिचक्र की कौन सी राशि है?

उत्तर- मेष राशि राशिचक्र की पहली राशि है.

प्रश्न- मेष राशि का स्वामी कौन सा है?

उत्तर- मेष राशि का स्वामी गृह मंगल है.

प्रश्न- मेष राशि की मित्र राशियाँ कौन सी है?

उत्तर- सिंह, तुला और धनु राशियाँ मेष राशि की मित्र राशियाँ है.

प्रश्न- मेष राशि की शत्रु राशियाँ कौन सी है?

उत्तर- मेष की शत्रु राशियाँ मिथुन और कन्या राशि है.

प्रश्न- मेष राशि के नाम के अक्षर कौन से है?

उत्तर- मेष राशि के नाम के अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, है.

प्रश्न- मेष राशि का रत्न कौन सा है?

उत्तर- मूंगा रत्न मेष राशि का रत्न है.

प्रश्न- मेष राशि के लिए शुभ रुद्राक्ष कौन सा है?

उत्तर- तीन मुखी रूद्राक्ष मेष राशि के लिए शुभ रुद्राक्ष है.

प्रश्न- मेष राशि का अनुकूल रंग कौन सा है?

उत्तर- लाल, पीला और गेरुआ रंग मेष राशि के लिए अनुकूल रंग है.

प्रश्न- मेष राशि के जातको के लिए शुभ दिन कौन -कौन से है?

उत्तर- मंगलवार, रविवार और वृहस्पतिवार मेष राशि के शुभ दिन है.

प्रश्न- मेष राशि के अनुकूल देवता का नाम क्या है?

उत्तर- मेष राशि के अनुकूल देवता का नाम शिवजी, भैरव जी और श्री हनुमान जी है.

प्रश्न- मेष राशि के अनुकूल ग्रह कौन से है?

उत्तर- सूर्य, वृहस्पति और चन्द्र मेष राशि के अनुकूल गृह है.

प्रश्न- मेष राशि के जातकों के लिए व्रत उपवास?

उत्तर- मंगलवार का व्रत मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी होता है.

प्रश्न- मेष राशि के अनुकूल अंक कौन से है?

उत्तर- मेष राशि के अनुकूल अंक 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72 आदि है.

प्रश्न- मेष राशि के गुण?

उत्तर- मेष राशि के जातक ऊर्जावान, स्वभाविक रूप से बहादुर होते है.

प्रश्न- मेष राशि के दोष या अवगुण क्या है?

उत्तर- मेष राशि के जातक छोटी-छोटी बातों पर बहुत जल्दी क्रोधित हो जाते है.

प्रश्न- मेष राशि के जातक कैसे होते है?

उत्तर- मेष राशि के जातक मजबूत और काफी एनर्जेटिक होते है.

प्रश्न- मेष राशि के जातको का व्यक्तित्व कैसा होता है?

उत्तर- मेष राशि के जातक रचनात्मक महत्वकांशी और दिखने में काफी अट्रैक्टिव होते है.

प्रश्न- मेष राशि के लोगो के लिए सबसे अनुकूल राशि चिन्ह कौन सा है?

उत्तर- मेष राशि वालों के लिए अनुकूल राशि चिन्ह मिथुन सिंह धनु और कुम्भ है.

प्रश्न-  मेष राशि का सबसे अच्छा मैच कौन है?

उत्तर- धनु और सिंह मेष राशि के लिए सबसे अच्छा लव मैच है.

प्रश्न- मेष राशि अंग्रेजी नाम?

उत्तर- मेष राशि का अंग्रेजी नाम Aries है.

Question- What are the characteristics of Aries zodiac signs?

Answer- These people moody, independent, creative, adventurer, courageous, ambitious, and full of confidence etc.

Question- Who is Aries zodiac signs most compatible with?

Answer- Gemini, Leo, Sagittarius and Aquarius are the most compatible signs with Aries zodiac signs.

Question- What is the personality of an Aries zodiac signs?

Answer- Aries zodiac signs is strong Courageous and energetic.

Question- What is the best match for an Aries zodiac signs?

Answer- The best love match of Aries is Sagittarius and Leo.

Question- Which is lucky Stone for Aries zodiac signs?

Answer- Diamond are the lucky stone for Aries mesh rashi.

Question- What is the color of Aries zodiac signs?

Answer- Best color for Aries zodiac is red.

Question- What is the planet (Guru Swami) of Aries zodiac signs?

Answer- Mars is the planet of Aries zodiac signs.

Question- What does the symbol of Aries zodiac signs?

Answer- Ram is the symbol of Aries Zodiac sign.

Question- Aries zodiac signs name starting letter with?

Answer- Aries zodiac name starting with cho, che, cho, laa, lee, le, lo letter.

Question- Girl’s nature of Aries zodiac signs?

Answer- An Aries zodiac signs  women or Girls is Passionate.

Question- Boy’s nature of Aries Zodiac signs?

Answer- Aries zodiac is the first zodiac sign Aries Boys is born with all the traits of leadership quality.

Question- What is the best match for an Aries zodiac man?

Answer- Leo, Gemini, Sagittarius, and Aquarius sign are the best match for an Aries zodiac man.

Question- Mesh Aries zodiac top 10 girls name?

Answer- Mesh zodiac top 10 girls name is Abha, Ahana, Akangsha, Adya, laksha, Lata, lavanya, Abeera, Amiya, Anita etc.

Question- Mesh Zodiac signs top 10 boys name?

Answer- Mesh Zodiac top 10 boys name is Aadi, Aadidev,  Aadil,  Aadinath,  Aaditya, Lakshya, Lakshit, Lalit, Arnav, Abinav etc.

Question- What is Aries zodiac signs called in hindi?

Answer- Aries zodiac meaning in hindi is Mesh rashi .

error: