वट पूर्णिमा व्रत 2025 Vat Purnima Vrat Puja Vidhi
Vat Purnima Vrat Puja Vidhi पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को सुहागन महिलाये अखंड सौभाग्य के लिए वट पूर्णिमा व्रत करती है इस दिन वट वृक्ष का पूजन करने से महिलाओ को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है इस साल ज्येष्ठ वट पूर्णिमा व्रत के दिन शुभ और साध्य योग बनने से यह तिथि बेहद खास होने वाली है आइये जानते है साल 2025 में वट पूर्णिमा व्रत और ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त और इस दिन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए|
वट पूर्णिमा व्रत / ज्येष्ठ पूर्णिमा मुहूर्त Vat Purnima Vrat Shubh Muhurat 2025
- साल 2025 में वट पूर्णिमा व्रत 10 जून मंगलवार को रखा जाएगा|
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 10, जून प्रातःकाल 11:35 मिनट|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी- 11, जून दोपहर 01:13 मिनट|
- अभिजित मुहूर्त – प्रातःकाल 11:53 मिनट से दोपहर 12:49 मिनट|
- गोधूलि मुहूर्त – सायंकाल 07:17 मिनट से सायंकाल 07:38 मिनट|
- वट पूर्णिमा व्रत पारण -11 जून बुधवार को किया जायेगा|
वट पूर्णिमा व्रत पूजा विधि Vat Purnima Vrat Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार वट पूर्णिमा व्रत के दिन स्नान के बाद सोलह श्रृंगार कर व्रत का संकल्प लेकर पूजा शुरू करे. सबसे पहले वट वृक्ष की जड़ में जल चढ़ाएं फिर रोली, कुमकुम, अक्षत अर्पित करे. अब धूप, दीप जलाकर अन्य सभी पूजन सामग्री व प्रसाद चढ़ाएं. इसके बाद वृक्ष की 108 बार परिक्रमा करते कच्चा सूत वट वृक्ष में लपेट दें। पूजा के बाद वट पूर्णिमा व्रत कथा जरूर सुने. इस दिन ज्येष्ठ पूर्णिमा भी है ऐसे में सुबह स्नान के बाद पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाकर परिक्रमा जरूर करे.
वट पूर्णिमा व्रत /ज्येष्ठ पूर्णिमा नियम Vat Purnima Niyam
- वट पूर्णिमा या ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए रखा जाता है। इस व्रत में वट वृक्ष की पूजा कर उसकी परिक्रमा करनी चाहिए.
- इस दिन तामसिक चीजों से दूर रहे.
- वट पूर्णिमा व्रत के दिन सुहागन महिलाओं को काले और नीले रंग के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए.
- पूर्णिमा तिथि पर ब्रह्मचर्य के नियमो का पालन करे.
- व्रत पूर्णिमा के दिन सावित्री और सत्यवान की कथा पढ़ें या सुनें।
- पूर्णिमा के दिन तुलसी के पत्ते ना तोड़े.