Vastu tips for money in hindi अगर घर पर है ये 6 चीजें तो कभी नहीं होगी पैसों की कमी

Money Problem Solution According Vastu धनहानि से बचने के आसान वास्तु टिप्स –  

Vastu Tips for MoneyVastu Tips for Money कई बार ऐसा होता है कि बहुत सारा पैसा कमाने के बाद भी वो हमारे पास टिक नहीं पाता है अर्थात आते ही पैसे कहीं न कहीं खर्च हो जाते हैं. ऐसा अधिकतर लोगो के साथ होता है जी हां दोस्तों अगर आप भी धन संबंधी परेशानियों को लेकर चिंतित रहते हैं तो इसका कारण आपके घर में मौजूद वास्तुदोष भी हो सकते हैं,

पर अक्सर हम इन सब चीजों से अंजान रहते हैं जी हाँ वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें आप अपने घर में रखकर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। इससे आपको कभी भी धन संबंधी परेशानियाँ नहीं होंगी तथा हमेशा आपको धन लाभ होगा, तो जाने ऐसी कौनसी चीजे हैं जिन्हे घर पर रखने से आपको कभी भी धन संबंधी हानि नहीं होती और आपके घर में हमेशा सुख सम्रद्धि बनी रहती है.

इसे भी पढ़ें- राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

धातु का बना कछुआ और मछली Tortoise Vastu Tips for Money-

जी हाँ दोस्तों अगर आप घर पर हमेशा सुख समृद्धि चाहते हैं या धन लाभ चाहते हैं तो घर पर धातु के बने कछुए और मछली जरूर रखें इन्हे घर पर रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। वास्तुअनुसार ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर से जुड़ी सभी परेशानियाँ जल्द ही खत्म होने लगती हैं। इसलिए अगर आप भी अपने घर पर होने वाली पेसो कि समस्या से बहुत परेशां है तो घर पर धातु का बना कछुआ और मछली जरूर रखें.

पिरामिड रखें घर पर Pirameed Vastu Tips for Money –

जी हाँ घर पर पिरामिड रखना भी बहुत अच्छा अर्थात शुभ माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि घर के जिस हिस्से में परिवार के सदस्य सबसे ज्यादा समय व्यतीत करते हैं, वहां पर चांदी, पीतल या फिर तांबे का पिरामिड रखने से बहुत लाभ होता है। वास्तु अनुसार ऐसा माना जाता है कि इससे घर के सदस्यों की आय में वृद्धि होती है और आपको धन संबंधी परेशानियाँ भी नहीं होती हैं।

सुराही जरूर रखें Suraahi Vastu Tips for Money –

जी हाँ दोस्तों घर पर सुराही रखना भी बहुत अच्छा माना जाता है, घर की उत्तर दिशा में पानी से भरी सुराही रखनी चाहिए कहा जाता हैं कि इससे घर में धन की कमी कभी भी नहीं होती है। अगर सुराही न हो तो आप मिट्टी का घड़ा भी रख सकते हैं। पर ध्यान रहे कि इसे कभी भी खाली न रखें इसमें हमेशा पानी भरकर ही रखें.

हनुमान की मूर्ति रखना होता हैं शुभ Hanumaan ji Statue Vastu Tips for Money –

जी हाँ दोस्तों घर की दक्षिण -पश्चिम दिशा में भगवान हनुमान की पंचस्वरूप वाली मूर्ति या तस्वीर लगाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। धन संबंधी हानि से बचने के लिए या घर में सुख शांति के लिए घर पर हनुमान जी की पंचस्वरूप वाली मूर्ति या तस्वीर जरूर लगाएं तथा साथ ही नियमित रूप से उनकी पूजा पाठ भी जरूर करें इससे आपके सभी बिगड़े काम जल्द ही बनने लगेंगे।

लक्ष्मीकुबेर की तस्वीर जरूर रखें Lakshmi Koober Statue Vastu Tips for Money –

जी हाँ घर के मेन गेट पर देवी लक्ष्मी, भगवान कुबेर या स्वास्तिक का चिन्ह या फोटो लगाने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है तथा आपकी नौकरी में व्यवसाय में आपको लाभ होता है और आपके घर पर भी हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है।

वास्तु देवता की मूर्ति रखें Vastu Devta Statue Vastu Tips for Money –

जी हाँ घर में वास्तु भगवान की मूर्ति या तस्वीर रखने से घर के सभी वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं और घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती तथा आपके घर में सुख शांति बनी रहती है.

FAQ-

प्रश्न- आर्थिक परेशानी दूर करने के उपाय?

उत्तर- आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए धातु से बना कछुआ घर में रखे.

प्रश्न- धनवान बनने के उपाय?

उत्तर- धनवान बनने के लिए घर में पिरामिड रखना चाहिए.

प्रश्न- मनी प्लांट किस दिशा में रखा जाना चाहिए?

उत्तर – वास्तुअनुसार मनी प्लांट को दक्षिण पूर्वी दिशा में घर के अंदर रखा जाना चाहिए।

प्रश्न- लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय?

उत्तर- धनप्राप्ति के लिए घर में हनुमान जी की मूर्ति रखे.

Question- What brings good luck for money?

Answer- Positive Thinking increases your Good luck.

Question- What is the lucky color of wallet?

Answer- Black color Attract to money.

Question- Which direction Money plant should be kept?

Answer- According to Vastu Money Plants should be kept indoors in south east direction.

Question- Vastu tips for money problem?

Answer- Money plant will be attracting money.

error: