वैलेंटाइन्स डे किसे किस रंग का गुलाब दे Valentines Day Rose Colors meaning

वैलेंटाइन्स डे Valentines Day Kise Koun Sa Gulaab de Astrology

Valentines Day Rose Colors meaningValentines Day Rose Colors meaning- 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार और अपने प्यार को बयां करते हैं. गुलाब प्यार की निशानी माना जाता है लेकिन क्या आप जानते है की हर रंग के गुलाब का अपना अलग मतलब होता है जिस तरह प्यार के कई रंग होते है वैसे ही हर रंग के गुलाब का भी अलग-अलग मतलब है इसलिए किसी को गुलाब देने से पहले गुलाब के रंगों के महत्व के बारे में जानना जरूरी है. तो आइये जानते है वैलेंटाइन डे के मौके पर किस रंग का गुलाब किसे देना चाहिए.

लाल गुलाब Red Rose Valentines Day Rose Colors meaning

लाल गुलाब प्यार, जुनून और खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है. ये लव रिलेशनशिप में प्यार और सम्मान को दर्शाता है इसलिए अपने प्यार की फीलिंग्स को जाहिर करना हो या प्यार का इजहार करना दोनों के लिए रेड रोज परफेक्ट जरिया होता है इसीलिए वैलेंटाइन डे पर आप उन्हें रेड रोज दे सकते हैं.

पिंक गुलाब Pink Rose Valentines Day Rose Colors meaning

पिंक कलर का गुलाब आभार और सराहना व्यक्त करता है. यदि आप किसी के प्रति आभार या फिर उसे ये जाहिर करना कहते है की उसे पाकर आप खुद को कितना खुशकिस्मत महसूस करते है या फिर उनकी लव और केयर आपके लिए कितने मायने रखती है तो इसके लिए वैलेंटाइन डे पर आप उन्हें गुलाबी रोज दे सकते हैं.

पीला गुलाब Yellow Rose

पीले रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक और दोस्ती के रिश्ते के प्रति अपने प्यार और स्नेह को प्रकट करने का जरिया है. अगर आप अपने दोस्त या पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर विश करना चाहते है तो आप उन्हें पीला गुलाब देकर ये बात जाहिर कर सकते है की वो ना सिर्फ आपका प्यार बल्कि आपके एक अच्छे दोस्त भी है.

ऑरेंज गुलाब Orange Rose

ऑरेंज गुलाब इस बात की ओर इशारा करता है की आप दोनों एक दूसरे के प्रति कितने पेशनेट है. यह रंग  दोस्ती और प्यार दोनों के लिए माना जाता है. अगर आप किसी के प्रति आकर्षण महसूस करते है और उन्हें अपनी लाइफ में शामिल करना चाहते है तो उसे ऑरेंज रंग का गुलाब देकर अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं.

सफेद गुलाब White Rose

सफेद गुलाब शांति का प्रतीक माना जाता है. आप अगर किसी को सॉरी बोलना चाहते हैं तो वैलेंटाइन डे के दिन उसे सफेद गुलाब देकर अपने रिश्ते की नै शुरुआत कर सकते है वाइट रोज आपकी डेडिकेशन को जाहिर करता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

नीला गुलाब Blue Rose

नीले रंग के गुलाब बहुत ही कम देखने को मिलते है ब्लुएरोसे दर्शता है की आपकी लाइफ में यूँ तो कई लोग है लेकिन उन सभी में आप स्पेशल वन या वन ऑफ़ द बेस्ट हो. कोई व्यक्ति आपके लिए कितने मायने रखता है नीला गुलाब आपकी इस फीलिंग को जाहिर करता है.

error: