वैसाख पूर्णिमा चंद्रग्रहण संयोग Vaishakh Poornima 2022 Effect Zodiacs

वैशाख पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2022 Vaishakh Buddha Poornima Puja Vidhi 2022

Vaishakh Poornima 2022 Effect ZodiacsVaishakh Poornima 2022 Effect Zodiacs शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का बहुत ही खास महत्व माना जाता है. वैसाख मास में आने वाली पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा या वैसाख पूर्णिमा होती है. मान्यताओं के अनुसार वैसाख माह की पूर्णिमा स्नान दान व धर्म कर्म के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. इसे महापुण्य दायक पूर्णिमा भी कहते है इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु माँ लक्ष्मी जी और चन्द्रमा का पूजन करना चाहिए. साल 2022 में 16 मई को वैसाख पूर्णिमा और चंद्रग्रहण का संयोग बन रहा है साथ ही इस दिन कई दुर्लभ संयोग भी बनेगे जिससे इस तिथि का महत्व कही अधिक बढ़ जायेगा. आज हम आपको 2022 वैसाख पूर्णिमा पर बन रहे शुभ योगो के चलते ये पूर्णिमा किन राशि वालो के लिए खास रहेगी इस बारे में बताएँगे.

पूर्णिमा व चंद्र ग्रहण का समय Purnima And Chandra Grahan Time

  1. साल 2022 में वैसाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा 16 मई सोमवार के दिन है |
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 15 मई दोपहर 12:45 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 16 मई प्रातःकाल 09:43 मिनट पर|
  4. व्रत की पूर्णिमा 15 मई को है.
  5. भारतीय समय अनुसार चंद्रग्रहण की शुरुआत 16 मई सुबह 07.02 मिनट से होगी और इसकी समाप्ति सुबह 12.20 मिनट पर होगी|

पूर्णिमा से पहले सूर्य का गोचर Sun Transit 2022

हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि 16 मई को है साथ ही इस दिन साल का पहला चंद्रग्रहण भी लगेगा. इससे ठीक एक दिन पहले यानी 15 मई को सूर्य अपनी राशी परिवर्तन करने जा रहें हैं। सूर्य का गोचर 15 मई को सुबह करीब 5:44 मिनट पर होगा। ज्योतिष अनुसार यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य उच्च स्थिति में हो तो जातक को हमेशा यश कीर्ति और मान सम्मान प्राप्त होता है. माना जा रहा है की इस साल वैसाख पूर्णिमा का चाँद अन्य पूर्णिमा चाँद के मुकाबले बड़ा और अधिक चमकीला होगा. ऐसा नजारा लगभग 90 वर्षो के बाद दिखाई देगा इसीलिए इस दिन चन्द्रमा का दर्शन करना शुभ रहेगा. ज्योतिष की माने तो 15 मई को होने जा रहा सूर्य का यह राशि परिवर्तन 4 राशियों के जातको के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है आइये जानते है ये भाग्यशाली राशियाँ कौन सी है.

मेष राशि

ज्योतिष अनुसार साल का पहला चंद्र ग्रहण और पूर्णिमा से ठीक 1 दिन पहले सूर्य का गोचर मेष वालों के लिए शुभ दिखाई दे रहा है। बिजनेस कर रहे जातकों को लाभ प्राप्त होने के प्रबल आसार हैं। नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन मिल सकता है।आर्थिक दृष्टि से यह गोचर आपके लिए लाभकारी साबित होगा। करियर में सफलता हासिल होने की संभावना है।

सिंह राशि

ज्योतिष अनुसार इस राशि के लोगों के लिए भी 15 मई सूर्य का गोचर और 16 मई चंद्रग्रहण के चलते ये समय आर्थिक लाभ कराने वाला होगा. कार्यक्षेत्र में आपके काम की जमकर प्रसंसा होने के योग है नौकरी में अच्छा प्रमोशन मिलने की उम्मीद है। सूर्य के राशि परिवर्तन के प्रभाव से आपको कार्यस्थल पर मान-सम्मान और तरक्की की प्राप्ति होगी.

धनु राशि

ज्योतिष अनुसार इस राशि वालों के लिए ये समय काफी शुभ रहेगा. अच्छी नौकरी मिलने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। कई नए स्रोतों से धनागमन होने की संभावना है। कुछ पुराने अटके हुए काम पूरे हो सकते है। हालाँकि जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचें.

कन्या राशि

पूर्णिमा पर बन रहे ख़ास संयोग के चलते ये पूर्णिमा कन्या राशिके जातको के लिए बेहद शुभ रहेगी. इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। नौकरी पेशा जातकों को कार्यस्थल पर नए अवसरों की प्राप्ति होगी। व्यापारि वर्ग को मुनाफा होने की प्रबल संभावना है। घर-परिवार में मांगलिक कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा.

मीन राशि

ज्योतिष अनुसार मीन राशि वाले जातको के लिए भी यह समय बेहद उत्तम रहने की संभावना है. इस दौरान आपके काफी समय से अटके काम पूरे होंगे। विवादों का निपटारा होने के योग है। नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त होने के साथ ही व्यवसाय में भी लाभ मिलने की अपार सम्भावनाये है.

error: