वैशाख बुद्ध पूर्णिमा 2022 Vaishakh Buddha Poornima 2022

वैशाख पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2022 Vaishakh Buddha Poornima Puja Vidhi 

Vaishakh Buddha Poornima 2022Vaishakh Buddha Poornima 2022 हर माह का अंतिम दिन पूर्णिमा होती है. शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का बहुत ही खास महत्व है. वैसाख मास में आने वाली पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा या वैसाख पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है. ये तिथि हिंदू और बुद्ध दोनों धर्मों के लिए खास महत्व रखती है. मान्यताओं के अनुसार बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुआ था. इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.  इस बार साल 2022 में वैसाख पूर्णिमा पर साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगेगा जिस कारण यह दिन बेहद महत्वपूर्ण होगा. इस दिन भगवन विष्णु, माँ लक्ष्मी और चन्द्रमा की पूजा का विधान है आज हम आपको वैशाख बुद्ध पूर्णिमा की सही तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले बेहद ख़ास उपाय के बारे में बताएँगे.

वैशाख पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2022 Vaishakh Buddha Poornima 2022 Shubh Muhurat

  1. साल 2022 में वैसाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा 16 मई सोमवार के दिन है |
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 15 मई दोपहर 12:45 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 16 मई प्रातःकाल 09:43 मिनट पर|

वैशाख पूर्णिमा पूजा विधि Vaishakh Purnima puja vidhi

शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि के दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व बताया है इस दिन प्रातःकाल जल्दी उठकर किसी पवित्र नदी अन्यथा घर पर ही गंगाजल मिले जल से स्नान करें और सूर्य देव को जल का अर्घ्य दे इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर घर के मंदिर को गंगाजल छिड़कर स्वच्छ कर ले. पूजास्थल में भगवान् विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर पंचामृत से अभिषेक करें और फिर धूप दीप अर्पित कर उन्हें तुलसी पत्र चढ़ाये.

भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी जी की आरती कर उन्हें खीर का भोग लगाए और फिर व्रत कथा पढ़े या सुने. पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा का खास महत्व है. इसलिए रात में चन्द्रमा उदय होने के बाद चंद्रमा को जल का अर्घ्य देकर धूप दीप व आरती करे. अंत में व्रत का पारण करते हुए किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को भोजन कराकर दान दक्षिणा देकर विदा करे.

बुद्ध पूर्णिमा उपाय Vaishakh Buddha Purnima upay

ज्योतिषानुसार पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कलाओ और आकृति में होता है। यह दिन माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है मान्यता है की इस तिथि के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होने लगती है। आइये जानते है इस दिन किये जानें वाले इन्ही ख़ास उपायों के बारे में.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर चंद्रदेव के मंत्रो का जाप करते हुए अर्ध्य देना चाहिए. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
  2. मान्यता है की आज के दिन घर के मंदिर में विष्णु जी के सामने घी का दीपक जलाकर पूजा कर उन्हें तुलसी पत्र चढाने से मनोकामना पूरी होती है.
  3. बैशाख बुध्द पूर्णिमा पर घर के मुख्य द्वार पर हल्दी, रोली या कुमकुम से स्वस्तिक बनाकर गंगाजल छिड़कना चाहिए इससे घर में सम्पन्नता आती है.
  4. वैशाख पूर्णिमा के दिन धन और वैभव की प्राप्ति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाकर घर में माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए।
  5. आज के दिन बोधिवृक्ष के नीचे दीपक जलाएं और उसकी जड़ों में दूध अर्पण करे.
  6. आज जरूरतमंदो को जल से भरा घड़ा, कुल्हड़, पंखे, खड़ाऊ, छाता, घी, खरबूजा, ककड़ी, चीनी, साग, चावल, नमक व कपड़े का दान करना शुभ होता है.
error: