तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त 2021 Tulsi Vivah Kab Hai 2021

तुलसी विवाह विधि Tulsi Vivah Puja Vidhi

Tulsi Vivah Kab Hai 2021Tulsi Vivah Kab Hai 2021 तुलसी विवाह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली देवउठनी एकादशी और द्वादशी तिथि के दिन किया जाता है आज ही के दिन भगवान विष्णु के विग्रह स्वरुप शालीग्राम और देवी तुलसी का विवाह कराने की मान्यता है कथाओ के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा के बाद जागते हैं| भगवन विष्णु जी को तुलसी काफी प्रिय है तुलसी जी का एक नाम वृंदा भी है कहते है की जब भगवान् एकादशी के दिन जागते है तब वो पहली प्रार्थना तुलसी की ही सुनते है आज हम आपको साल 2021 तुलसी विवाह तिथि, शुभ योग पूजा का शुभ मुहूर्त, और तुलसी विवाह विधि के बारे में बताएँगे.

तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त 2021 Tulsi Vivah Date 2021

  1. साल 2021 में तुलसी विवाह का आयोजन 15 नवंबर सोमवार के दिन होगा|
  2. द्वादशी तिथि प्रारंभ होगी 15 नवंबर प्रातःकाल 06:39 मिनट पर |
  3. द्वादशी तिथि समाप्त होगी 16 नवंबर प्रातःकाल 08:01मिनट पर |

तुलसी विवाह विधि Tulsi Vivah Pujan Vidhi

Tulsi Vivah Kab Hai 2021 शास्त्रों के अनुसार तुलसी विवाह के दिन प्रातःकाल जल्दी उठाकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करे और व्रत व तुलसी विवाह का संकल्प ले. तुलसी का विवाह भगवान् विष्णु के शालिग्राम स्वरुप के साथ किया जाता है सबसे पहले तुलसी के पौधे को लाल चुनरी ओढ़ाकर श्रृंगार की सभी सामग्री व वस्तुएं अर्पित करे .इसके बाद पहले गणपति पूजा करें अब शिला रूपी शालिग्राम को तुलसी के पौधे के साथ स्थापित करते हुए विधिवत इनका विवाह सम्पन्न कराएं शालिग्राम को हाथो में लेकर तुलसी के पौधे की सात परिक्रमा कर आरती करे और व्रत कथा का पाठ करे. अंत में पूजन के बाद प्रसाद का वितरण करें।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

तुलसी विवाह का महत्व Tulsi vivah Mahtva

Tulsi Vivah Kab Hai 2021 मान्यता है कि तुलसी विवाह करने से व्यक्ति को कन्यादान के समान ही पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए अगर किसी ने कन्या दान न किया हो तो उसे जीवन में एक बार तुलसी विवाह कर कन्या दान पुण्य प्राप्त करना चाहिए। कहा जाता है की तुलसी विवाह कराने वाले भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति और उनकी मनोकामना पूरी होती है इसके अलावा वैवाहिक जीवन में आ रही बँधाये भी दूर होती है.

तुलसी विवाह शुभ संयोग 2021 Tulsi Vivah Sanyog 2021

ज्योतिष अनुसार इस बार तुलसी विवाह के दिन बहुत ही खास योग का निर्माण होने से तुलसी विवाह का यह दिन बहुत ही शुभ फलदायी होगा. तुलसी विवाह के दिन हर्षण नमक योग का शुभ संयोग बन रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर्षण योग 15 नवंबर को रात 1:44 मिनट तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में शुभ व मांगलिक कार्यों के लिए हर्षण योग को उत्तम माना गया है।

error: