30 अप्रैल 2022 पहला सूर्यग्रहण सूतक समय Suryagrahan 2022 Date Time

साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण कब लगेगा First Solar Eclipse 2022 Date

Suryagrahan 2022 Date TimeSuryagrahan 2022 Date Time ज्योतिष अनुसार ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है साल 2022 साल का पहला ग्रहण अब जल्द ही लगने वाला है. साल का ये पहला ग्रहण सूर्यग्रहण होगा जो की बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विज्ञान के अनुसार जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है और चंद्रमा की परछाई पृथ्वी पर पड़ती है तो इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं वही पौराणिक कथाओं की माने तो राहु और केतु के कारण ग्रहण की स्थिति बनती है. आज हम आपको साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण कब लगेगा, भारत में ग्रहण व सूतक काल मान्य होगा या नहीं और इस दौरान क्या करे क्या न करे इन सभी बातो के बारे में बताएँगे.

सूर्यग्रहण का समय व सूतक काल Suryagrahan Date time

पंचांग के अनुसार साल 2022 का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को लगेगा। यह ग्रहण बैसाख मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर लगेगा. ये आंशिक सूर्य ग्रहण ग्रहण होगा और साल का ये पहला सूर्य ग्रहण वृषभ राशि में लगेगा. भारतीय समयानुसार सूर्यग्रहण 30 अप्रैल की मध्यरात्रि में 12:15 बजे से शुरू होगा और 1 मई को सुबह 4:07 बजे तक रहेगा। भारत में सूर्य ग्रहण की दृश्यता शून्य होगी इसीलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा।

सूर्य ग्रहण कब और कहाँ दिखाई देगा Solar Eclipse 2022

Suryagrahan 2022 Date Time  ज्योतिष अनुसार 30 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण दक्षिण और वेस्ट-साउथ अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका महासागर जैसे क्षेत्रों से दिखाई देगा.

ग्रहण के दौरान क्या करे Suryagrahan kya kare

  1. ग्रहण काल के दौरान पूजा पाठ व मंदिरो में प्रवेश की अनुमति नहीं होती है ऐसे में पूजा स्थल को पर्दे से ढक दें।
  2. ग्रहण के सूतक काल लगने के बाद घर में न तो भोजन पकाये और न ही उसे ग्रहण करे हलाकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
  3. ग्रहण के दौरान नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहे.
  4. ग्रहण लगने से पहले खाने पीने की सभी चीजों में तुलसी का पत्ता डालकर रखना चाहिए.
  5. ग्रहण के दौरान लगातार मंत्रों का जाप करते करे.
  6. ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए ग्रहण के बाद दान करे.
  7. ग्रहण काल के बाद स्नान जरूर करे.

ग्रहण के दौरान क्या ना करें Suryagrahan kya na kare

  • ग्रहण काल के दौरान किसी भी मंदिर में प्रवेश प्रवेश न करे और ना ही पूजा करे.
  • ग्रहण काल के दौरान यात्रा ना करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  • ग्रहण काल के दौरान सोना भी वर्जित माना जाता है.
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान लेटना या हाथ-पैर मोड़ कर नहीं बैठना चाहिए.
  • ग्रहण काल में बाल काटना, नाखून, दाढ़ी मूछ और घर में कलह ना करे.
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर पूरे घर में गंगाजल का छिडकाव करे.
error: