30 अप्रैल 2022 सूर्यग्रहण राशियों पर असर Surya Grahan Kab Hai Effect Zodiacs

साल का पहला सूर्यग्रहण Surya Grahan kab hai 2022

Surya Grahan Kab Hai Surya Grahan Kab Hai ज्योतिषशास्त्र अनुसार साल 2022 में 30 अप्रैल शनिवार के दिन साल का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। ये ग्रहण वैसाख अमावस्या के दिन लगेगा. सूर्य ग्रहण भारतीय समय अनुसार 30 अप्रैल की मध्यरात्रि 12:15 मिनट से शुरू होगा और सुबह 04:07 मिनट पर समाप्त होगा. ग्रहण मेष राशि में लगेगा हालाँकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसीलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. ज्योतिष अनुसार जब भी ग्रहण की स्थति बनती है तब सभी 12 राशियों पर इसका कुछ न कुछ सकारात्मक और नकारातमक प्रभाव पड़ता है तो आइए जानते हैं आपकी राशि पर इस ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा|

मेष राशि Aries zodiac

मेष राशि के जातको के लिए साल का पहला सूर्यग्रहण शुभ फल देने वाला होगा. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यो में आपका मन लगेगा. ज्योतिष अनुसार काफी लम्बे समय से चली आ रही आर्थिक परेशानिया दूर होने की संभावना है तरक्की के योग बन रहे है.

वृष राशि taurus zodiac

ज्योतिष अनुसार साल का ये पहला सूर्य ग्रहण वृषभ राशि के जातको के लिए शुभता लेकर आएगा. नौकरी व्यापार में चल रही बँधाये दूर होने का समय है कुछ नए श्रोतो से धनलाभ हो सकता है पैतृक संपत्ति का लाभ मिलने की भी संभावना है.

मिथुन राशि Gemini zodiac

ज्योतिष अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए ये सूर्य ग्रहण सामान्य फल लेकर आएगा. वाणी पर नियंत्रण रखें और वाद-विवाद से बचें. धार्मिक कार्य और पूजा पाठ में मन लगाए इससे आपको शांति का अनुभव होगा और ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों से आप बचे रहेंगे.

कर्क राशि cancer zodiac

ज्योतिष अनुसार कर्क राशि के जातको के लिए आने वाला यह ग्रहण आशातीत सफलता देने वाला हो सकता है इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्यस्थल और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. ग्रहण काल का ये समय अपने भाग्य में मजबूती लेकर आ सकता है.

सिंह राशि leo zodiac

ज्योतिष अनुसार सिंह राशि के जातको के लिए भी समय सामान्य रहने की संभावना है हालाँकि इस समय आपके रिश्तो में मजबूती आएगी. योजना बनाकर किये कार्यो में सफलता के योग है परिवार का सहयोग मिलेगा और आप परिवार के साथ समय बिताएंगे.

कन्या राशि virgo zodiac

ज्योतिष अनुसार कन्या राशि के जातको के लिए साल के पहले सूर्यग्रहण का प्रभाव सामान्य रहेगा. सूर्यग्रहण के प्रभाव के चलते आपको सेहत का खास ख्याल रखना होगा जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचे. नौकरी और व्यापार में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.

तुला राशि Libra zodiac

ज्योतिष गणना अनुसार तुला राशि के जातको के लिए भी सूर्यग्रहण सामान्य फलदायी होने की संभावना है हालाँकि धन की प्राप्ति और सफलता के अच्छे संकेत हैं, फिजूल खर्चों से बचें। करियर से जुड़े मामलो में परिवार की सलाह काम आ सकती है.

वृश्चिक राशि Scorpio zodiac

ज्योतिष अनुसार वृश्चिक राशि के जातको के लिए आने वाला सूर्यग्रहण आर्थिक लाभ कराने वाला हो सकता है आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, निवेश के लिए भी समय शुभ है. काफी समय से अटका हुआ धन वापस मिलने की प्रबल संभावना है धनलाभ के योग है.

धनु राशि Sagittarius zodiac

ज्योतिष की माने तो धनु राशि के वे जातक जो शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए है उनके लिए ये पहला सूर्यग्रहण काफी बेहतर जाने की संभावना है. मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं।आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी विवाह के योग बनने की भी सभावना है.

मकर राशि Capricorn zodiac

ज्योतिष अनुसार मकर राशि के जातकों के लिए भी आनी वाला सूर्यग्रहण बहुत ही शुभ रहने की उम्मीद है.  व्यापार से जुड़े लोगो को अच्छा मुनाफा मिल सकता है रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे. इस दौरान की गयी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलने के योग है. आकस्मिक धनलाभ की भी संभावना है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

कुंभ राशि Aquarius zodiac

ज्योतिष की माने तो कुंभ राशि के जातको के लिए ग्रहण सामान्य रहने की संभावना है इस राशि के जातक खुद को शांत रखने का प्रयास करे. प्रोफेशन से जुड़े मामलों में सतर्क रहे. कोई भी काम इस समय समझदारी से ही करें तो बेहतर रहेगा.

मीन राशि Pisces zodiac

ज्योतिषानुसार मीन राशि के जातको के लिए सूर्यग्रहण शुभ रहेगा. कुछ सोचे हुए नए कार्यो में विजय हासिल होने के योग है करियर में सफलता और धनलाभ की संभावना है इस दौरान भाग्य का साथ आपको मिल सकता है किसी नई योजना पर कार्य कर सकते है.

error: