4 दिसंबर 2021 सूर्यग्रहण का समय सूतक काल Surya Grahan Date Time 2021

साल का अंतिम सूर्यग्रहण Planet Transit Solar Eclipse 2021

Surya Grahan Date Time 2021Surya Grahan Date Time 2021 पंचांग के अनुसार साल 2021 में साल के आखिरी महीने में साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। जो की मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन 4 दिसंबर शनिवार को लगेगा. यह 15 दिनों के अंतराल पर दूसरा ग्रहण होगा। बता दें इससे पहले 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगा था। 4 दिसंबर को शनि अमावस्या भी मनाई जाएगी आज हम आपको मार्गशीर्ष अमावस्या में लगने जा रहे साल के अंतिम सूर्यग्रहण की तिथि, भारत में ग्रहण व सूतक काल का समय, क्या करे क्या न करे और ग्रहण कब और कहाँ लगेगा इन सभी बातो के बारे में बताएँगे.

सूर्यग्रहण का समय व सूतक काल Suryagrahan Date time

Surya Grahan Date Time 2021 साल 2021 का अंतिम सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर शनिवार के दिन लगेगा. यह मार्गशीर्ष माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या को लगेगा। 4 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय अनुसार सुबह 10:59 मिनट पर शुरू हो जाएगा जो लगभग चार घंटे बाद दोपहर 03:07 मिनट पर समाप्त होगा. करीब 01 बजकर 57 मिनट पर यह ग्रहण पूर्ण रूप से चंद्रमा की छाया में रहेगा जिसकी वजह से इस समय दिन में कुछ समय के लिए अंधेरा छा जाएगा।

सूर्य ग्रहण कब और कहाँ दिखाई देगा Solar Eclipse 2021

Surya Grahan Date Time 2021 ज्योतिष अनुसार 4 दिसंबर मार्गशीर्ष शनि अमावस्या को लगने जा रहा साल का अंतिम सूर्यग्रहण उपछाया सूर्य ग्रहण होगा यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसीलिए इसक्का सूतक मान्य नहीं होगा. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा.

ग्रहण के दौरान क्या करे Suryagrahan kya kare

  1. ग्रहण के दौरान पूजा स्थल को पर्दे से ढक दें।
  2. ग्रहण के सूतक काल लगने के बाद घर में न तो भोजन पकाये और न ही उसे ग्रहण करे हलाकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
  3. ग्रहण के दौरान नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहे.
  4. ग्रहण लगने से पहले खाने पीने की सभी चीजों में तुलसी का पत्ता डालकर रखना चाहिए.
  5. ग्रहण के दौरान लगातार मंत्रों का जाप करते करे.
  6. ग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए ग्रहण के बाद दान आदि करना चाहिए.
  7. खासकर ग्रहण काल के बाद स्नान जरूर करना चाहिए.

ग्रहण के दौरान क्या ना करें Suryagrahan kya na kare  

  • ग्रहण काल के दौरान यात्रा ना करे.
  • ग्रहण काल के दौरान सोना भी वर्जित माना जाता है.
  • ग्रहण काल के दौरान किसी भी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है इसीलिए इस समय किसी भी मंदिर में प्रवेश न करे और ना ही पूजा करे.
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान लेटना या हाथ-पैर मोड़ कर नहीं बैठना चाहिए.
  • ग्रहण काल में बाल काटना, नाखून, दाढ़ी मूछ और घर में कलह ना करे.
  • ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान कर पूरे घर में गंगाजल का छिडकाव करे.
error: